BJP MP Arjun Singh Nephew Arrested: पश्चिम बंगाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई, धोखाधड़ी के आरोप में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह का भतीजा गिरफ्तार
बीजेपी (Photo Credits: Facebook)

कोलकाता: बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह (Arjune Singh)  के भतीजे संजीत सिंह उर्फ पप्पू को पश्चिम बंगाल में उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर में एक बैंक धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया है.  पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजीत सिंह को बैरकपुर में एक सहकारी बैंक में धोखाधड़ी के सिलसिले में कई घंटे की पूछताछ के बाद शुक्रवार देर रात को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि आरोपी को दोपहर में एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया. बैरकपुर से भाजपा सांसद अर्जुन सिंह ने गिरफ्तारी को ‘बदले की राजनीति’ बताया है.

तृणमूल कांग्रेस सरकार से गतिरोध रखने वाले सिंह ने कहा, ‘‘उसकी गिरफ्तारी केवल मुझे और मेरे परिवार के सदस्यों की छवि खराब करने के मकसद से की जा रही बदले की राजनीति का परिणाम है। शुरू में पुलिस ने मामले में मुझे फंसाने की कोशिश की। लेकिन जब वे कुछ भी साबित नहीं कर सके तो उन्होंने मेरे भतीजे को फंसाया। हम अदालत में इस मामले में लड़ेंगे. यह भी पढ़े | Ram Vilas Paswan Last Rites: केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान पंचतत्व में विलीन, बेटे चिराग ने जनार्दन घाट पर दी मुखाग्नि.

हालांकि तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा सांसद के आरोपों को बेबुनियाद बताया. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम ने कहा, ‘‘आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं। अगर किसी ने अपराध किया है तो कानून अपना काम करेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)