देश की खबरें | हमने पवार को राकांपा अध्यक्ष बने रहने के लिए मनाया : जयंत पाटिल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि सभी पार्टी नेताओं ने शरद पवार को पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के फैसले को वापस लेने के लिए मना लिया है। पाटिल ने कहा कि ‘‘हमने उनसे कहा कि उन्हें देश और राज्य के लिए काम जारी रखना चाहिए’’।

पुणे, पांच मई राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष जयंत पाटिल ने शुक्रवार को कहा कि सभी पार्टी नेताओं ने शरद पवार को पार्टी अध्यक्ष का पद छोड़ने के फैसले को वापस लेने के लिए मना लिया है। पाटिल ने कहा कि ‘‘हमने उनसे कहा कि उन्हें देश और राज्य के लिए काम जारी रखना चाहिए’’।

पाटिल ने ट्वीट कर कार्यकर्ताओं से पूरे राज्य में मिठाई बांटने की अपील की।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘माननीय शरद पवार ने अपना इस्तीफा वापस लेने के फैसले की घोषणा की है और पूरे राज्य के कार्यकर्ताओं व लोगों में खुशी का माहौल है। मैं पूरे राज्य के कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे इस खुशी को हर गांव और कोने-कोने तक मिठाई बांट कर मनाएं।’’

पाटिल ने मुंबई में संवाददाताओं से कहा कि पवार द्वारा दो मई को की गई घोषणा सभी के लिए सदमे की तरह थी, लेकिन लाखों पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनसे फैसला बदलने का अनुरोध किया था।

उन्होंने कहा, ‘‘आज, पवार ने अपने फैसले को वापस लेने और आगे कार्य करने की इच्छा जताई। हम सभी इस फैसले से खुश हैं।’’

पाटिल से जब पूछा गया कि घोषणा के तीन दिन बाद पवार ने क्यों फैसला बदला तो उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं, नेताओं और देश के अन्य दलों ने भी उनसे संपर्क कर फैसला बदलने का अनुरोध किया था।

उन्होंने बताया कि अन्य राज्यों के राकांपा नेता भी मुंबई आए थे और पवार से पार्टी सुप्रीमो के पद पर बने रहने का अनुरोध किया था।

मुंबई के वाई वी चव्हाण सेंटर में पवार के संवाददाता सम्मेलन में अजित पवार की गैर मौजूदगी पर पाटिल ने कहा कि अजित अपराह्न दो बजे तक वहां पर थे।

उन्होंने कहा, ‘‘कोई संवाददाता सम्मेलन के बारे में नहीं जानता था। यहां तक प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते मुझे भी आखिरी मौके पर यह जानकारी दी गई। मैं भी देर से पहुंचा। इसलिए अजित पवार के अनुपस्थित रहने का अन्य कोई कारण नहीं है, क्योंकि किसी को संवाददाता सम्मेलन के बारे में नहीं पता था।’’ पाटिल ने कहा कि राकांपा एकजुट है।

राकांपा के एक अन्य नेता अनिल देशमुख ने कहा कि पवार के फैसले से सभी कार्यकर्ता खुश हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\