ताजा खबरें | हम परिवार वाले भले नहीं हैं, मगर परिवार का दर्द समझते हैं : मोदी
Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि 'घोर परिवारवादियो' ने वोट बैंक के लिए मुस्लिम बेटियों की पीड़ा को नजरअंदाज किया मगर उनकी सरकार ने तीन तलाक रोधी कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि ‘‘वह परिवार वाले भले न हों लेकिन हर परिवार के दर्द को समझते हैं।’’
बाराबंकी (उत्तर प्रदेश), 22 फरवरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज करते हुए कहा कि 'घोर परिवारवादियो' ने वोट बैंक के लिए मुस्लिम बेटियों की पीड़ा को नजरअंदाज किया मगर उनकी सरकार ने तीन तलाक रोधी कानून बनाया है। उन्होंने कहा कि ‘‘वह परिवार वाले भले न हों लेकिन हर परिवार के दर्द को समझते हैं।’’
मोदी ने बाराबंकी में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक जनसभा में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए उनका नाम लिए बगैर कहा "जो दावा करते हैं कि वह तो परिवार वाले हैं मगर उन्हें तीन तलाक पीड़िताओं का दर्द क्यों नहीं दिखा।’’
उन्होंने कहा कि मेरी मुस्लिम बहनों, बेटियों को छोटे-छोटे बच्चे लेकर पिता के घर लौटना पड़ता था, तब तुम्हें परिवार का दर्द क्यों समझ नहीं आया। हम परिवार वाले नहीं हैं लेकिन हर परिवार के दर्द को पहचानते हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि घोर परिवारवादी लोगों ने वोट बैंक की वजह से मुस्लिम बेटियों के जीवन की पहाड़ जैसी दिक्कतों को देखने की भी फुर्सत नहीं निकाली। मोदी ने कहा कि यह हमारी ही सरकार है जिसने इन मुस्लिम बहनों को तीन तलाक के कुचक्र से मुक्त किया है।
मोदी ने कहा कि माता-पिता और भाई बड़े अरमानों के साथ बेटी की शादी कर उसे विदा करते हैं लेकिन वही बेटी पांच 10 साल बाद तीन तलाक सुनकर घर लौट आती है तो आप कल्पना कर सकते हैं कि उस बेटी के मां-बाप और भाई पर क्या बीतती होगी।
उन्होंने बिना नाम लिए ही सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘‘तुम परिवार वाले हो अरे तुम्हें तो इस दर्द का पता चलना चाहिए था। तुम्हें नहीं पता चला क्योंकि तुम्हें सिर्फ बैलट बॉक्स ही दिखता है। तुम्हें किसी की जिंदगी नहीं दिखती।"
गौरतलब है कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पिछले दिनों बिजनौर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान परिवारवाद के आरोप पर मोदी को जवाब देते हुए कहा था कि जिनके पास परिवार होता है वे ही एक परिवार का दर्द समझ सकते हैं।
प्रधानमंत्री ने पिछली सरकारों पर उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं करने का आरोप लगाते हुए कहा, "उत्तर प्रदेश में इतने दशकों तक जिन घोर परिवारवादियों की सरकारें रहीं उन्होंने उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। इन परिवारवादियों ने उत्तर प्रदेश के लोगों को कभी खुलकर अपना सामर्थ्य दिखाने का अवसर ही नहीं दिया।"
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश का सामर्थ्य बढ़ाने में यहां की 10 करोड़ से अधिक हमारी बहनों और बेटियों की बहुत बड़ी भूमिका है। मोदी ने कहा कि अगर हमारी बेटियां बंधन में रहेंगी, उनका जीवन अगर मुसीबतों से भरा रहेगा तो उत्तर प्रदेश तेज विकास की गति प्राप्त नहीं कर सकता।
उन्होंने कहा कि हमारी बहनों और बेटियों की समस्याओं को इन लोगों ने छोटा समझा, मगर हमने इन्हें छोटा नहीं समझा, इन्हें सशक्त करना हमारे लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता रही है... चाहे घरों में शौचालय हो, गैस कनेक्शन हो बिजली, पानी का कनेक्शन हो।
मोदी ने दावा करते हुए कहा कि जितनी सुविधाएं हमने बहनों को दी हैं वह किसी की जाति या मजहब देखकर नहीं दी है। उन्होंने कहा कि अगर इन योजनाओं का सबसे अधिक फायदा किसी को मिला है तो वे हमारी दलित माताओं, बहनों, पिछड़े समाज की माताओं बहनों और मुस्लिम समाज की बहने हैं।
उन्होंने दावा किया कि पांच साल पहले उत्तर प्रदेश में करीब 11000 महिला पुलिसकर्मी थी जबकि पिछले पांच साल में ही भाजपा सरकार ने लगभग 20,000 और बेटियों की भर्ती की। मोदी ने कहा कि सिर्फ पुलिस में ही नहीं बल्कि सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे अर्धसैनिक बलों तथा सेना में भी बेटियों की भागीदारी का विस्तार किया जा रहा है।
मोदी ने विपक्षी पार्टियों की सरकारों पर आरोप लगाते हुए कहा, "2017 से पहले के डेढ़ दशकों में आपने देखा है कि इन लोगों ने बारी-बारी से सत्ता भोग किया लेकिन विकास को भी जाति और पंथ के दायरे में समेट दिया। हर सुविधा में यह लोग भेदभाव करते थे।"
अपनी सरकार द्वारा शुरू किए गए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, "पहले लोग कहते थे कि हम गरीब परिवार में पैदा हुए हैं, किसी तरह गुजारा कर लेंगे लेकिन आज उनका यह कहना है कि हमें यह चाहिए, हमें वह चाहिए, क्योंकि उन्हें मोदी पर भरोसा है।’’
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आपको बड़े सपने देखने और उन्हें पूरा करने का प्रोत्साहन दे रही है।
मोदी ने किसानों का जिक्र करते हुए कहा कि हमारी सरकार छोटे किसानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भी काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस देश में 80-90 प्रतिशत छोटे किसान हैं लेकिन पहले की सरकारों को इन किसानों की कोई फिक्र नहीं थी, पहली बार मैं छोटे किसानों के लिए लड़ रहा हूं।
मोदी ने दावा किया कि बाराबंकी के पांच लाख से अधिक छोटे किसानों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ‘‘अकेले बाराबंकी में किसानों के खातों में 800 करोड़ रुपये भेजे गए हैं।"
सलीम
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)