देश की खबरें | डब्ल्यूबीपीडीसीएल और बंगाल के दो ताप विद्युत संयंत्र प्रदर्शन के मामले में शीर्ष पर: ममता बनर्जी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि ‘वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) को देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कंपनी का दर्जा दिया गया है, जबकि राज्य के दो ताप विद्युत संयंत्र भी प्रदर्शन के लिहाज देशभर में शीर्ष पर हैं।
कोलकाता, चार अप्रैल पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि ‘वेस्ट बंगाल पावर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड’ (डब्ल्यूबीपीडीसीएल) को देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कंपनी का दर्जा दिया गया है, जबकि राज्य के दो ताप विद्युत संयंत्र भी प्रदर्शन के लिहाज देशभर में शीर्ष पर हैं।
उन्होंने यह दावा केंद्रीय विद्युत मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाले केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) की नवीनतम रैंकिंग का हवाला देते हुए किया।
बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर उपलब्धि साझा करते हुए कहा कि डब्ल्यूबीपीडीसीएल ने प्रमुख प्रतिस्पर्धियों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए 88.9 प्रतिशत का ‘प्लांट लोड फैक्टर’ (पीएलएफ) हासिल किया है।
प्लांट लोड फैक्टर किसी बिजली संयंत्र की क्षमता का इस्तेमाल करने का एक तरीका है। यह किसी निश्चित अवधि में संयंत्र द्वारा उत्पादित बिजली और उसकी अधिकतम संभावित उत्पादन क्षमता का अनुपात होता है।
मुख्यमंत्री ने पोस्ट में कहा, ‘‘हम एक बार फिर सर्वश्रेष्ठ हैं!! केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए), विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार ने परिचालन दक्षता (पीएलएफ - प्लांट लोड फैक्टर) मापदंडों के आधार पर देश के सभी 201 ताप विद्युत संयंत्रों की वार्षिक रैंकिंग की घोषणा की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘... डब्ल्यूबीपीडीसीएल, एक कंपनी के रूप में (कुल पीएलएफ 88.9 प्रतिशत के साथ), देश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली कंपनी का दर्जा प्राप्त कर चुकी है, जिसने एनटीपीसी, डीवीसी, अदाणी पावर, रिलायंस पावर, टाटा पावर, टोरेंट पावर आदि जैसी दिग्गज कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।’’
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘2024-25 के लिए, सीईए ने डब्ल्यूबीपीडीसीएल के सांतालडीह ताप विद्युत संयंत्र (पीएलएफ 94.38 प्रतिशत के साथ) को देश में शीर्ष प्रदर्शन करने वाले ताप विद्युत संयंत्र का सम्मान दिया है।
बनर्जी ने इस उपलब्धि के लिए अधिकारियों, अभियंताओं और कामगारों को बधाई देते हुए कहा, ‘‘हमारे बकरेश्वर संयंत्र (पीएलएफ 93.3 प्रतिशत) को भारत सरकार द्वारा दूसरा स्थान, सागरदिघी (पीएलएफ 90.86 प्रतिशत) को चौथा और बंदेल (पीएलएफ 89.62 प्रतिशत) को राष्ट्रीय स्तर पर नौवां स्थान दिया गया है।’’
धीरज संतोष
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)