देश की खबरें | वायनाड भूस्खलन : राहुल ने पर्यटन को पुनर्जीवित करने के लिए ठोस प्रयासों का आह्वान किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि वायनाड में पर्यटन को पुनर्जीवित करने और लोगों को इस क्षेत्र की यात्रा के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते ठोस प्रयासों की जरूरत है ताकि यह धारणा दूर की जाए कि यह जगह हाल में हुए भूस्खलन के बाद ‘‘खतरनाक’’ है।
नयी दिल्ली, एक सितंबर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने रविवार को कहा कि वायनाड में पर्यटन को पुनर्जीवित करने और लोगों को इस क्षेत्र की यात्रा के लिए प्रोत्साहित करने के वास्ते ठोस प्रयासों की जरूरत है ताकि यह धारणा दूर की जाए कि यह जगह हाल में हुए भूस्खलन के बाद ‘‘खतरनाक’’ है।
गांधी ने कांग्रेस की केरल इकाई के कुछ नेताओं और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ डिजिटल रूप से की एक बैठक में ये टिप्पणियां कीं।
वायनाड में राहत एवं पुनर्वास प्रयासों पर ऑनलाइन बैठक की वीडियो क्लिप के साथ ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में गांधी ने कहा कि वायनाड भूस्खलन से हुई तबाही से उबर रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, अब भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है, राहत प्रयासों में सभी समुदायों और संगठनों के लोगों को एक साथ आते देखना खुशी की बात है।’’
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ‘‘एक महत्वपूर्ण पहलू जिसे मैं उजागर करना चाहता हूं जिससे वायनाड के लोगों को बहुत मदद मिलेगी, वह पर्यटन है। बारिश रुकने के बाद यह जरूरी है कि हम इलाके में पर्यटन को पुनर्जीवित करने तथा लोगों को क्षेत्र की यात्रा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए ठोस प्रयास करें।’’
उन्होंने कहा कि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भूस्खलन वायनाड के एक इलाके में हुआ था, न कि पूरे क्षेत्र में हुआ था।
गांधी ने कहा कि वायनाड एक खूबसूरत पर्यटन स्थल है और जल्द ही अपने सभी प्राकृतिक आकर्षण के साथ भारत और दुनिया भर के पर्यटकों का स्वागत करने के लिए तैयार होगा।
उन्होंने कहा, ‘‘जैसा कि हमने पहले भी किया है, एक बार फिर हम खूबसूरत वायनाड में अपने भाइयों और बहनों का सहयोग करने के लिए एक साथ आएं।’’
बैठक के दौरान गांधी ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इस धारणा को मिटाना जरूरी है कि यह सुरक्षित स्थान नहीं है क्योंकि अगर लोग यह सोचते हैं कि यह एक ‘‘खतरनाक स्थान’’ है तो यह वायनाड के ब्रांड को नुकसान पहुंच सकता है।
उन्होंने कहा, ‘‘चार-पांच चीजें हैं जिन पर हमें दबाव बनाने की जरूरत है - राहत और पुनर्वास पर अंतर-विभागीय समन्वय, अपर्याप्त मुआवजा, किराए का मुद्दा जो मैंने उठाया है, कई लोगों ने आजीविका खो दी है, और अंततः पर्यटन पर प्रभाव।’’
केरल के वायनाड में हाल में भूस्खलन की घटनाओं में 200 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
गांधी ने लोकसभा चुनाव में दो निर्वाचन क्षेत्रों से जीत हासिल की थी और बाद में केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा दे दिया था, जहां से उनकी बहन प्रियंका गांधी उपचुनाव लड़ेंगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)