देश की खबरें | आंध्र प्रदेश के तीन तटीय जिलों में तूफान 'जवाद' को लेकर चेतावनी जारी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन उत्तरी तटीय जिलों में आधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि चक्रवाती तूफान 'जवाद' के शनिवार को बंगाल की खाड़ी के तट से टकराने की आशंका है।
अमरावती, दो दिसंबर आंध्र प्रदेश सरकार ने तीन उत्तरी तटीय जिलों में आधिकारियों को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं, क्योंकि चक्रवाती तूफान 'जवाद' के शनिवार को बंगाल की खाड़ी के तट से टकराने की आशंका है।
मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने बृहस्पतिवार को श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम के जिलाधिकारियों से बात की और तूफान के मद्देनजर उन्हें सभी एहतियाती कदम उठाने का निर्देश दिया।
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारियों से कहा कि जहां भी जरूरत हो राहत शिविर लगाने की व्यवस्था करें।
जगन मोहन रेड्डी ने जिलाधिकारियों से कहा, ‘‘सुनिश्चित करें कि चक्रवाती तूफान के कारण किसी को कोई समस्या न हो। सतर्क रहें, खासकर निचले इलाकों और सर्वाधिक खतरे वाले क्षेत्रों के मामले में।’’
इस बीच, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आयुक्त के कन्ना बाबू ने कहा कि शुक्रवार रात से बंगाल की खाड़ी के तट पर 45-65 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से हवाएं चलने की संभावना है और शनिवार सुबह तक इन हवाओं की रफ्तार 70-90 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
चक्रवाती तूफान के परिणामस्वरूप उत्तरी तटीय जिलों में विभिन्न स्थानों पर मध्यम से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)