खेल की खबरें | वॉर्नर के 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक से ऑस्ट्रेलिया को बड़ी बढ़त

वॉर्नर ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 200 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 386 रन बनाए हैं। उसकी कुल बढ़त 197 रन की हो गई है। दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 189 रन बनाए थे।

स्टंप उखड़ने के समय ट्रेविस हेड 48 और एलेक्स केरी नौ रन पर खेल रहे थे।

ऑस्ट्रेलिया की पारी का आकर्षण वॉर्नर का दोहरा शतक रहा। उन्होंने इस बीच स्टीव स्मिथ (85) के साथ तीसरे विकेट के लिए 239 रन की साझेदारी की। स्मिथ के आउट होने के 15 मिनट बाद वॉर्नर भी पांव में ऐंठन के कारण मैदान छोड़कर चले गए।

वह अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले इंग्लैंड के जो रूट ने यह उपलब्धि हासिल की थी। अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले वह दुनिया के 10वें और ऑस्ट्रेलिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से उनसे पहले रिकी पोंटिंग ने यह कारनामा किया था।

ऑस्ट्रेलिया भले ही मजबूत स्थिति में पहुंच गया है लेकिन दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी से पहले उसके दो तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन चोटिल हो गए हैं। ग्रीन जब छह रन पर खेल रहे थे तब एनरिक नोर्किया की गेंद उनकी उंगली पर लगी और उन्हें क्रीज छोड़नी पड़ी।

बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने मैदान छोड़ने से पहले अपनी पारी में 254 गेंदें खेली तथा 16 चौके और दो छक्के लगाए। यह उनका कुल 25वां और जनवरी 2020 के बाद पहला शतक है।

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 100 टेस्ट मैच खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बने वॉर्नर ने शतक जड़कर फॉर्म में भी वापसी की। वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ब्रिसबेन में खेले गए पहले मैच में भी शून्य और तीन रन ही बना पाए थे।

ऑस्ट्रेलिया ने सुबह एक विकेट पर 45 रन से आगे खेलना शुरू किया। वॉर्नर जब 47 रन पर थे तब तेज गेंदबाज नोर्किया का बाउंसर उनके हेलमेट पर लगा और उन्हें चिकित्सकों की मदद लेनी पड़ी। इससे काफी समय तक खेल रुका रहा।

खेल शुरू होने के दो गेंद बाद ही मार्नस लाबुशेन (14) रन आउट हो गए। इससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 75 रन हो गया जिसके बाद वॉर्नर और स्मिथ ने बखूबी जिम्मेदारी संभाली।

वॉर्नर ने 81वां रन पूरा करते ही टेस्ट क्रिकेट में 8000 रन भी पूरे किए। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह ऑस्ट्रेलिया के आठवें बल्लेबाज हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)