देश की खबरें | बिहार में मुठभेड़ के दौरान हत्या के मामलों में वांछित अपराधी मारा गया

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बिहार के अररिया जिले में शनिवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में हत्या के कई मामलों में वांछित एक अपराधी मारा गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

अररिया, 22 मार्च बिहार के अररिया जिले में शनिवार तड़के पुलिस मुठभेड़ में हत्या के कई मामलों में वांछित एक अपराधी मारा गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

इस अपराधी पर तीन लाख रुपये का इनाम घोषित था।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी)-एसटीएफ कुंदन कृष्णन ने बताया कि नरपतगंज इलाके में शनिवार सुबह करीब चार बजे हुई मुठभेड़ में चार पुलिसकर्मी भी घायल हो गए।

अधिकारी ने कहा कि अपराधी की पहचान चुनमुन झा उर्फ ​​राकेश झा के रूप में हुई है जो भोजपुर और पूर्णिया जिलों में आभूषणों के शोरूम में लूटपाट के कई मामलों में वांछित था।

वह 10 मार्च को भोजपुर जिले के आरा में ‘ब्रांडेड’ आभूषणों के एक शोरूम में हुई डकैती के मामले में भी वांछित था।

उन्होंने बताया कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला पुलिस की संयुक्त टीम गोपनीय सूचना के आधार पर उस स्थान पर पहुंची जहां झा अपने साथियों के साथ छिपा हुआ था।

एडीजी ने कहा, ‘‘बिहार पुलिस का विशेष कार्य बल कई दिन से उसकी तलाश कर रहा था। वे वाराणसी, मिर्जापुर, डेहरी और मुजफ्फरपुर से लेकर अररिया तक अपने ठिकाने बदलते रहे। उन्हें आखिरकार शनिवार सुबह करीब चार बजे नरपतगंज इलाके में पकड़ा गया।’’

कृष्णन ने ‘पीटीआई-’ से कहा, ‘‘पुलिसकर्मियों को देखकर झा ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर गोलियां चला दीं जिसके बाद एसटीएफ के दल ने जवाबी कार्रवाई की। इस मुठभेड़ में झा घायल हो गया और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया गया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\