देश की खबरें | हरियाणा के नूंह में मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

नूंह, 15 मई हरियाणा पुलिस ने यहां सिलखो पहाड़ी के निकट मुठभेड़ के बाद एक वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इमरान के पैर में गोली लगी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस के अनुसार, नूंह जिले के तिरवाड़ा गांव का रहने वाला आरोपी हत्या के प्रयास, डकैती और अन्य गंभीर अपराधों के लगभग एक दर्जन मामलों में वांछित था।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार देर रात करीब एक बजे नूंह-तावडू रोड पर सिलखो गांव के पहाड़ी इलाके के पास हुई।

पुलिस के मुताबिक, गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि इमरान चोरी की एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर हथियार के साथ नूंह से तावडू की ओर आ रहा है, जिसके बाद नूंह-तावडू मार्ग पर पुलिस ने एक स्थान पर अवरोधक लगा दिया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘‘आरोपी को बाइक पर आते देख पुलिस दल ने उसे रुकने के लिए कहा लेकिन वह नहीं रुका। खुद को पुलिस से घिरा देखकर उसने गोलियां चला दीं।’’

उन्होंने बताया कि आरोपी गोलीबारी कर भागने का प्रयास कर रहा था, तभी पुलिस द्वारा चलाई गई जवाबी गोली उसके पैर में गोली लगी। उसे बाद में नाल्हार के चिकित्सा कॉलेज में भर्ती कराया गया।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी के पास से एक देसी पिस्तौल, चोरी की एक मोटरसाइकिल और दो कारतूस बरामद किये गये।

प्रवक्ता ने बताया कि इमरान के खिलाफ तावडू थाने में भारतीय दंड संहिता और शस्त्र अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)