पुडुचेरी में दर्दनाक हादसा! नहर से गाद निकाल रहें मजदूरों पर गिरी दीवार, तीन मजदूरों की हुई मौत

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पुडुचेरी के नजदीक एक गांव में रविवार को नहर से गाद निकाल रहे तीन मजदूरों की नहर से सटे एक परिसर की दीवार ढहने से उसकी चपेट में आकर मौत हो गई।

Representational Image

पुडुचेरी, 31 मार्च पुडुचेरी के नजदीक एक गांव में रविवार को नहर से गाद निकाल रहे तीन मजदूरों की नहर से सटे एक परिसर की दीवार ढहने से उसकी चपेट में आकर मौत हो गई.घटना में घायल पांच अन्य श्रमिकों को अस्पताल ले जाया गया है.

उपराज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि थेंगाईथिट्टू गांव में हुई घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.उन्होंने तीन श्रमिकों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘सभी सुरक्षा उपायों की योजना बनाई जानी चाहिए और उन्हें लागू किया जाना चाहिए.’’

उन्होंने यह भी कहा कि वह अस्पताल में भर्ती सभी घायल श्रमिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\