दिल्ली: वक्फ बोर्ड को दंगा प्रभावित लोगों को मुआवजा देने से इनकार करने पर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश

विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति ने बुधवार को अपनी एक बैठक में वक्फ बोर्ड को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के संबंध में दाखिल मुआवजा आवेदन खारिज होने के कारणों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई.

वक्फ बोर्ड (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 3 सितंबर: विधानसभा की अल्पसंख्यक कल्याण समिति (Minority Welfare Committee) ने बुधवार को अपनी एक बैठक में वक्फ बोर्ड को उत्तर पूर्वी दिल्ली में हुए दंगों के संबंध में दाखिल मुआवजा आवेदन खारिज होने के कारणों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया. एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया कि समिति के अध्यक्ष अमानतुल्ला खान ने प्रधान सचिव (गृह) को इस साल फरवरी में हुए दंगों के संबंध में दर्ज प्राथमिकी की प्रतियां उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया.

बयान में कहा गया है, "अधिकारियों ने समिति को बताया कि जिन पीड़ितों की जानकारी सही पाई गई, उन्हें मुआवजा प्रदान किया गया. लेकिन बड़ी संख्या में आवेदनों को खारिज किया गया. दिल्ली वक्फ बोर्ड के सीईओ को इसके कारणों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने के लिए निर्देशित किया गया है."

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: अयोध्या में मस्जिद निर्माण के लिए सुन्नी वक्फ बोर्ड ने की ट्रस्ट की घोषणा

समिति ने यह भी उल्लेखित किया कि कई प्रभावित व्यक्तियों को कुछ हज़ार रुपये का मुआवजा दिया गया जबकि सांप्रदायिक हिंसा में उन्हें भारी नुकसान हुआ था. इसमें कहा गया कि दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान को ऐसे मामलों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है.

Share Now

\