ताजा खबरें | सपा-कांग्रेस गठबंधन को वोट देने का मतलब आतंकवाद को फिर से आमंत्रित करना : आदित्यनाथ

वाराणसी/गाजीपुर (उप्र), 26 मई उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर आरोप लगाते हुए रविवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (‘इंडिया’) को वोट देने का मतलब आतंकवाद को न्यौता देना है।

मुख्यमंत्री ने चंदौली और गाजीपुर लोकसभा सीटों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभाओं को सम्बोधित किया।

उन्होंने चंदौली में आयोजित जनसभा में कहा, ''कांग्रेस-सपा के लोग सुरक्षा, विकास, गरीब कल्याण नहीं कर सकते। अयोध्या में राम मंदिर और काशी में विश्वनाथ धाम का निर्माण नहीं कर सकते। आराध्यों के पवित्र स्थलों का सुंदरीकरण भी नहीं कर सकते तो इन समस्याओं को सिर पर ढोने की आवश्यकता नहीं है।''

आदित्यनाथ ने कहा, ''सपा और कांग्रेस समस्या हैं। इनके गठबंधन का मतलब आतंकवाद को आमंत्रित करना है। इनको वोट देने का मतलब माफियाराज को हावी करना, हिंदुओं की आस्था से खिलवाड़, गरीबों के हक पर डकैती और विकास कार्यों में रुकावटें लगाना।''

मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ''समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन अनर्थकारी है। दो लड़कों की जोड़ी जब भी मिली है तो अनर्थ किया है। कांग्रेस और सपा के घोषणा पत्र को देखकर आप कहेंगे कि यह पाकिस्तान परस्त घोषणा पत्र है। यह सत्ता में आने पर पिछड़ी, अनुसूचित जाति व जनजाति के आरक्षण को मुसलमानों को दे देंगे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि दुनिया की कोई भी ताकत इसमें सेंध नहीं लगा पाएगी।''

आदित्यनाथ ने आरोप लगाया, ''कांग्रेस और सपा गठबंधन विरासत टैक्स लगाने की बात करता है। यह टैक्स औरंगजेब का जजिया कर है। संपत्ति का सर्वे कराकर यह लोग पुश्तैनी सम्पत्ति जबर्दस्ती ले लेंगे, फिर उसे घुसपैठियों और रोहिंग्या मुसलमानों को दे देंगे। इनके अंदर औरंगजेब की आत्मा घुस गई है।''

मुख्यमंत्री ने गाजीपुर में रैली में हाल में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाये गये बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी की तरफ इशारा करते हुए कहा, ''यहां का एक माफिया परिवार अपने काले कारनामों को छिपाने के लिए खुद को ब्रिगेडियर उस्मान के परिवार का बताता है जबकि ये कोरा झूठ है और उसका ब्रिगेडियर उस्मान के परिवार से कोई नाता नहीं है।''

'नौशेरा के शेर' के नाम से मशहूर ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान 1948 में जम्मू- कश्मीर में पाकिस्तानी सैनिकों और कबायलियों से लड़ते हुए शहीद हो गए थे। बाद में उन्हें दुश्मन के सामने वीरता के लिए 'महावीर चक्र' से सम्मानित किया गया।

आदित्यनाथ ने कहा, ''माफिया, अपराधियों, नक्सलवादियों और आतंकवादियों को मारने के लिए भाजपा आवश्यक है। सुरक्षा और कानून का राज सुशासन की पहली शर्त होती है। उत्तर प्रदेश का बुलडोजर आज गरीबों, सज्जनों, बेटियों और व्यापारियों को अभय प्रदान कर रहा है।''

मुख्यमंत्री ने कहा, “ जनता के वोट ने अयोध्या में रामलला का मंदिर बना दिया, देश का सम्मान बढ़ा दिया, सीमाओं को सुरक्षा प्रदान की, विकास के बड़े बड़े कार्य हुए हैं। मगर यही वोट जब कांग्रेस और सपा को जाता था, तो वे देश का सम्मान बेचते थे, आतंकवाद और नक्सलवाद को पनपने देते थे, बेटी और व्यापारी की सुरक्षा को खतरे में डालते थे, माफिया खुली जीप में बैठकर हिन्दुओं को भय और दहशत के माहौल में जीने के लिए मजबूर करते थे।”

आदित्यनाथ ने आरोप लगाया, “भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे ‘इंडी’ (इंडिया) गठबंधन के लोग कहते हैं कि सत्ता में आएंगे तो पर्सनल लॉ लागू करेंगे। पर्सनल लॉ का मतलब शरिया कानून और तालिबानी शासन है। इसका मतलब बेटियां स्कूल नहीं जा सकतीं, महिलाएं बाहर नहीं निकल सकतीं, बुर्के में ही उन्हें घर में दुबक कर रहना होगा। तीन तलाक फिर से लागू हो जाएगा।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)