UP Nikay Chunav: यूपी के पूर्व सीएम Akhilesh Yadav का बड़ा आरोप, निकाय चुनाव में नकली आधार कार्ड से डाले गये वोट, भाजपा की जीत भी 'नकली'

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों सम्‍पन्‍न नगरीय निकाय चुनावों में धांधली का आरोप लगा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन चुनावों में बड़े पैमाने पर फर्जी आधार कार्ड से वोट डाले जाने का इल्‍जाम लगाया और कहा कि जब वोट नकली हैं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत भी 'नकली' है.

अखिलेश यादव (Photo Credit : Twitter)

कन्नौज (उत्तर प्रदेश), 16 मई उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों सम्‍पन्‍न नगरीय निकाय चुनावों में धांधली का आरोप लगा रहे समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इन चुनावों में बड़े पैमाने पर फर्जी आधार कार्ड से वोट डाले जाने का इल्‍जाम लगाया और कहा कि जब वोट नकली हैं तो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत भी 'नकली' है. यह भी पढ़ें: राज्य की राजनीति में नए खिलाड़ियों आप, एआईएमआईएम ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

यादव ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में राज्‍य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, ‘‘निकाय चुनाव में भाजपा ने खुला नंगा नाच कर जीत हासिल की है। नगर पालिका चुनाव में फर्जी आधार कार्ड से वोट डाले गए.''

यादव ने कहा, ''जब आधार कार्ड नकली, वोट भी नकली तो भाजपा की जीत भी नकली है.''

उन्होंने किसी का नाम लिये बगैर आरोप लगाया कि कुछ अधिकारी भाजपा नेताओं के इशारे पर काम कर रहे थे और कन्‍नौज में भाजपा की एक महिला विधायक पोलिंग बूथों पर जाकर फर्जी वोटिंग करा रही थी. उन्होंने दावा किया कि यहां पर हजारों फर्जी आधार कार्ड प्राप्त हुए हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आज अचानक कन्नौज जिले के तालग्राम कस्बे पहुंचे और तालग्राम नगर पंचायत से चुनाव जीते सपा प्रत्याशी मोहसिन खान को जीत पर बधाई दी. उन्‍होंने कहा कि लोकतंत्र की रक्षा के लिये जनता को तैयार रहना होगा.

हाल के कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बारे में पूछे गए एक सवाल पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि कर्नाटक में जनता की जीत हुई है. भाजपा हमेशा नफरत की राजनीति करती है जिसे जनता ने हराया है. जनता ने महंगाई के खिलाफ वोट दिया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स के सामने रखा 208 रनों का टारगेट, एशले गार्डनर और अनुष्का शर्मा ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में यूपी वारियर्स की कप्तान मेग लैनिंग ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स बनाम यूपी वारियर्स के बीच खेला जाएगा दूसरा टी20 मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\