देश की खबरें | विकास चाहिए तो ‘आप’ को दें वोट, भाजपा नेता केवल झगड़ा करते हैं: केजरीवाल

नयी दिल्ली, 19 जून आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय समन्वयक अरविंद केजरीवाल ने राजेंद्र नगर विधानसभा उपचुनाव के लिए अपनी पार्टी के उम्मीदवार के वास्ते रविवार को चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि अगर लोगों को शांति और विकास चाहिए तो उन्हें ‘आप’ को वोट देना चाहिए।

जनसभा को संबोधित करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी को वोट देना निरर्थक है क्योंकि भाजपा के नेता कुछ करते नहीं केवल “झगड़ा” करते हैं। केजरीवाल ने कहा, “भाजपा को वोट देना बेकार है क्योंकि वे झगड़े के सिवा कुछ नहीं करते। वे हर समय झगड़ते रहते हैं। अगर आप झगड़ा चाहते हैं तो भाजपा को वोट दीजिये। अगर आप काम चाहते हैं तो मुझे वोट दीजिये।” उन्होंने कहा, “मुझे झगड़ा करना नहीं आता। मैं काम करने में विश्वास करता हूं। मैं आपके सारे काम कर दूंगा।”

केजरीवाल ने पार्टी के उम्मीदवार दुर्गेश पाठक के लिए राजेंद्र नगर निर्वाचन क्षेत्र के पांडव नगर और इंद्रपुरी में दो रोडशो निकालकर चुनाव प्रचार किया।

इस बीच भारतीय जनता पार्टी की ओर से केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी, सांसद मनोज तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने राजेंद्र नगर में रोडशो किया। स्मृति ईरानी कोरोना वासरस से संक्रमित होने के कारण रोडशो में शामिल नहीं हो सकी।

उन्होंने ट्वीट किया, “मेरी जांच में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके चलते मैं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकी। इसके लिए मैं राजेंद्र नगर की जनता से माफी मांगती हूं। मैं राजेंद्र नगर के लोगों से अपील करती हूं कि वे राजेश भाटिया को वोट देकर उनकी विजय सुनिश्चित करें।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)