जरुरी जानकारी | वोडाफोन आइडिया का शेयर 14 प्रतिशत उछला

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. दूरसंचार क्षेत्र के विवाद निपटान न्यायाधिकरण टीडीसैट के आदेश के बाद वोडाफोन आइडिया का शेयर शुक्रवार को 14 प्रतिशत उछल गया।

नयी दिल्ली, 17 जुलाई दूरसंचार क्षेत्र के विवाद निपटान न्यायाधिकरण टीडीसैट के आदेश के बाद वोडाफोन आइडिया का शेयर शुक्रवार को 14 प्रतिशत उछल गया।

दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने ट्राई के वोडाफोन आइडिया को उसकी प्राथमिकता वाली योजना को लागू नहीं करने के अंतरिम निर्देश पर रोक लगा दी। इस योजना में कुछ श्रेणी के ग्राहकों को प्राथमिकता के आधार 4जी नेटवर्क की सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही गयी थी।

यह भी पढ़े | Monsoon 2020 Forecast: सौराष्ट्र और कच्छ में आज होगी भारी बारिश, IMD ने गुजरात, कोंकण और गोवा के लिए जारी किया अलर्ट.

न्यायाधिकरण के इस निर्णय से वोडाफोन आइडिया लि. (वीआईएल) को अस्थायी राहत मिली है।

कंपनी का शेयर बीएसई में 12.83 प्रतिशत की तेजी के साथ 8.88 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 14.86 प्रतिशत उछलकर 9.04 रुपये प्रति इक्विटी पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़े | राहुल गांधी बोले- 10 अगस्त तक देश में होंगे कोरोना के 20 लाख से ज्यादा केस, महामारी रोकने के ठोस कदम उठाए सरकार.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 14 प्रतिशत मजबूत होकर 8.95 रुपये पर बंद हुआ था।

इस सप्ताह की शुरूआत में वीआईएल ने न्यायाधिकरण में अर्जी देकर दूरसंचार नियामक एवं विकास प्राधिकरण (ट्राई) के उस निर्देश को चुनौती दी थी, जिसमें मामले की समीक्षा तक योजना को टाले जाने को कहा गया था।

न्यायाधिकरण ने शुक्रवार को अपने आदेश में कहा कि ट्राई इस मामले की जांच करे और नैसर्गिक न्याय की जरूरत को सुनिश्चित करने के बाद यथाशीघ्र कानून के अनुसार अंतिम आदेश दे। मामले में वीआईएल को अपनी स्थिति स्पष्ट करने का मौका दिया जाए।

दूरसंचार विवाद निपटान एवं अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने कहा कि इसलिए ट्राई के 11 जुलाई को जारी पत्र के दूसरे पैराग्राफ में दिये गये अंतरिम निर्देश पर अगले आदेश तक के लिये रोक लगायी जाती है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\