देश की खबरें | विवान शूट ऑफ में हारे, बाकू विश्व कप में भारतीय ट्रैप निशानेबाजों ने किया निराश

नयी दिल्ली, पांच मई विवान कपूर को शूट ऑफ में तोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन के मैथ्यू जॉन कोवार्ड-होली के खिलाफ 2-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी जिससे भारत का कोई भी ट्रैप निशानेबाज बाकू में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप के फाइनल में जगह नहीं बना पाया।

विवान ने क्वालीफाइंग दौर में 120 अंक जुटाए थे और वह कोवार्ड-होली के अलावा आयरलैंड के पूर्व जूनियर विश्व चैंपियन इयान ओ सुलिवान के साथ फाइनल में छठे और अंतिम स्थान के लिए शूट ऑफ का हिस्सा थे।

इयान अपना पहला ही शॉट चूककर बाहर हो गए। विवान का भी तीसरा निशाना चूक गया और कोवार्ड-होली ने तीनों निशाने लगाकर फाइनल में जगह बनाई।

विवान को सातवें स्थान के साथ संतोष करना पड़ा।

विवान के अलावा पुरुष ट्रैप स्पर्धा में भारत के पृथ्वीराज तोंडइमान 117 अंक के साथ 24वें जबकि भवनीश मेंदिरत्ता 116 अंक के साथ 39वें स्थान पर रहे।

महिला ट्रैप में राजेश्वरी कुमारी (108 अंक) 23वें जबकि श्रेयसी सिंह (107 अंक) और मनीषा कीर (105 अंक) क्रमश: 29वें और 38वें स्थान पर रहीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)