Uttar Pradesh: मुजफ्फरनगर जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 24 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भूमि को लेकर हुए विवाद के कारण एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गई, जिसमें करीब 24 लोग घायल हो गए.

यूपी पुलिस (Photo Credits: Twitter)

मुजफ्फनगर (उप्र), 23 जुलाई : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर जिले में भूमि को लेकर हुए विवाद के कारण एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गई, जिसमें करीब 24 लोग घायल हो गए. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना चरथावल थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में बृहस्पतिवार रात हुई.

पुलिस अधीक्षक (नगर) अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि 100 लोगों के खिलाफ दंगा करने समेत भादंवि की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जिनमें से 26 नामजद हैं. मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह भी पढ़ें : करिश्मा कपूर ने प्रतियोगी पृथ्वीराज को पांच जोड़ी जूते उपहार में दिए

उन्होंने बताया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और लाठियां भांजी. पुलिस के मौके पर पहुंच हस्तक्षेप करने पर स्थिति को नियंत्रित किया गया. एहतियाती तौर पर गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

Share Now

\