खेल की खबरें | हरियाणा को हराकर विदर्भ रणजी ट्रॉफी के अंतिम आठ में पहुंचा
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. आदित्य सरवटे के हरफनमौला खेल के दम पर विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के चौथे दिन सोमवार को यहां हरियाणा पर 115 रन की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया।
नागपुर, 19 फरवरी आदित्य सरवटे के हरफनमौला खेल के दम पर विदर्भ ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के चौथे दिन सोमवार को यहां हरियाणा पर 115 रन की जीत के साथ क्वार्टर फाइनल का टिकट कटाया।
टूर्नामेंट में अपनी पांचवीं जीत के बाद विदर्भ के कुल 33 अंक हो गये और वह ग्रुप ए की तालिका में शीर्ष पर रहा। सौराष्ट्र 29 अंक के साथ ग्रुप में दूसरे स्थान पर रहा।
पहली पारी में 99 रन बनाने वाले सरवटे ने दूसरी पारी में 42 रन का योगदान दिया जिससे विदर्भ ने बीते दिन के स्कोर में 92 रन जोड़कर अपनी दूसरी पारी में 71.4 ओवर में 205 रन बनाये।
हरियाणा को जीत के लिए 296 रन का लक्ष्य मिला था लेकिन उनकी टीम 34.3 ओवर में 180 रन पर आउट हो गयी। खब्बू स्पिनर सरवटे ने 38 रन देकर दो विकेट लिये। उन्होंने पहली पारी में भी तीन विकेट चटकाये थे।
इससे पहले विदर्भ की पहली पारी के 423 रन के जवाब में हरियाणा ने 333 रन बनाये थे।
ग्रुप के अन्य मैच में झारखंड ने राजस्थान को 89 रन से हराया। जमशेदपुर में खेले गये इस मैच में 248 रन के लक्ष्य का बचाव करते हुए झारखंड ने राजस्थान की दूसरी पारी 158 रन पर समेट दी।
झारखंड के लिए वामहस्त स्पिनर अनुकूल रॉय ने पांच विकेट चटकाये।
राजस्थान ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 120 रन से आगे से की। अपना आखिरी रणजी मैच खेल रहे वरुण आरोन (22 रन पर एक विकेट) ने झारखंड को दिन की पहली सफलता दिलायी थी।
दिल्ली में सेना और महाराष्ट्र का मैच ड्रा रहा। खेल खत्म होने के समय महाराष्ट्र का स्कोर दूसरी पारी में छह विकेट पर 157 रन था।
महाराष्ट्र के पहली पारी में 225 रन के जवाब में सेना ने 432 रन बनाये थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)