खेल की खबरें | दुबे के छह विकेट से विदर्भ ने उत्तराखंड को 266 रन से हराया

देहरादून, 29 अक्टूबर बाएं हाथ के स्पिनर हर्ष दुबे के छह विकेट की बदौलत विदर्भ ने मंगलवार को यहां रणजी ट्रॉफी मैच के चौथे और अंतिम दिन मंगलवार को यहां उत्तराखंड पर 266 रन की बड़ी जीत दर्ज की।

जीत के लिए  338 रनों मुश्किल लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड के बल्लेबाजों के सामने दुबे की फिरकी का कोई जवाब नहीं था। उन्होंने 38 रन देकर छह विकेट लिये जिससे उत्तराखंड की टीम 21 ओवर में केवल 71 रन पर आउट हो गई।

अनुभवी ऑफ स्पिनर अक्षय वखारे (17 रन पर तीन विकेट) ने दुबे को दूसरे छोर से अच्छा साथ दिया।

गत उपविजेता विदर्भ को इस जीत से छह अंक मिले। टीम तीन मैचों में तीन जीत से 18 अंक के साथ ग्रुप तालिका में शीर्ष पर है। उत्तराखंड तीन मैचों में छह अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।

विदर्भ ने दिन की शुरुआत छह विकेट पर 255 रन से आगे से करते हुए अपनी दूसरी पारी में 300 रन बनाये। उत्तराखंड के वामहस्त स्पिनर स्वप्निल सिंह (97 रन पर पांच विकेट) ने कम समय में पुछल्ले बल्लेबाजों को चलता किया।

ग्रुप के विशाखापत्तम में खेले गये मैच में हिमाचल प्रदेश ने आंध्र को पारी और 38 रन से हराकर सात अंक हासिल किये। टीम ने तीन मैचों में दूसरी बार सात अंक हासिल कर ग्रुप तालिका में दूसरे स्थान पर स्थिति मजबूत की।

ग्रुप के अन्य मैचों में हैदराबाद ने पुडुचेरी को पारी और 50 रन से हराकर सात अंक हासिल किया जबकि गुजरात ने राजस्थान के खिलाफ ड्रा मुकाबले से पहली पारी में बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किये। राजस्थान को एक अंक से संतोष करना पड़ा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)