देश की खबरें | पीड़िता ने की आत्महत्या : चारों आरोपी गिरफ्तार, जांच अधिकारी निलंबित

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक बलात्कार की 16 वर्षीय कथित पीड़िता द्वारा आत्महत्या के बाद चारों आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

संभल (उत्तर प्रदेश), 25 अगस्त संभल जिले के कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में सामूहिक बलात्कार की 16 वर्षीय कथित पीड़िता द्वारा आत्महत्या के बाद चारों आरोपियों को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में जांच अधिकारी को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि कुढ़ फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में चार लोगों पर सामूहिक बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराने वाली 16 वर्षीय लड़की ने कथित रूप से किसी भी आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होने से क्षुब्ध होकर बुधवार को फांसी लगा ली थी। मिश्रा ने कहा कि इसके बाद इस मामले में चारों आरोपियों वीरेश, विपिन, जिनेश और सोमेंद्र को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

उन्होंने बताया कि साथ ही इस मामले में लापरवाही बरतने पर जांच अधिकारी अनिल कुमार को निलंबित कर उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

मिश्रा ने बताया कि लड़की ने पिछली 15 जुलाई को थाने में सोमेंद्र के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में मजिस्ट्रेट को दिए गए बयान में उसने वीरेश, विपिन और जिनेश के नाम भी बताए थे, जिसके बाद उन्हें भी मुकदमे में आरोपी बनाया गया।

इस बीच, पीड़िता के भाई ने अपनी बहन की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। उसने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जांच अधिकारी की आरोपियों से मिलीभगत थी और इसकी शिकायत कई बार वरिष्ठ अधिकारियों से की गई, लेकिन फिर भी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया।

पुलिस अधीक्षक मिश्रा ने बताया कि पीड़िता के भाई ने उन्हें शिकायती पत्र दिया है जिसे जांच में शामिल किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\