असम विधानसभा के उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर पाए गए कोरोना संक्रमित

असम विधानसभा के उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर के मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही वह राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के छठे विधायक हैं, जो कोविड-19 की चपेट में आए हैं।

कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

गुवाहाटी: असम विधानसभा के उपाध्यक्ष अमीनुल हक लश्कर के मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इसके साथ ही वह राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के छठे विधायक हैं, जो कोविड-19 की चपेट में आए हैं. अधिकारियों ने बताया कि लश्कर का वाहन चालक भी कोरोना वायरस से संक्रमित है. लश्कर ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा,‘‘ बहुत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि कुछ मिनट पहले कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट में मेरे संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैं सुबह से ठीक महसूस नहीं कर रहा था.

उन्होंने बताया कि कोविड-19 की जांच में उनके परिवार के सदस्य संक्रमित नहीं पाए गए हैं.लश्कर ने अपने पोस्ट में कहा, ‘‘ जो लोग पिछले एक हफ्ते में मेरे संपर्क में आए हैं, वे कृपया खुद को पृथक कर लें और अपनी कोविड-19 जांच करा लें. सिलचर के सांसद राजदीप रॉय ने बताया कि लश्कर का वाहन चालक भी कोरोना वायरस से संक्रमित है. यह भी पढ़े | Earthquake In Mizoram: मिजोरम में भूकंप के झटके से फिर कांपी धरती, तीव्रता 4.4 मापी गई.

इससे पहले भाजपा विधायक अतुल बोरा, कृष्णनेंदु पॉल, नरायन डेका, बोलिन चेतिया और नवनीता हांडिक भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. इसके अलावा अखिल भारतीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं सिलचर से पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुष्मिता देव भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी हैं।

नेताओं के अलावा राज्य के दर्जनों वरिष्ठ नौकरशाह और करीब 1,200 पुलिसकर्मी भी महामारी की चपेट में आ चुके हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\