भुवनेश्वर, तीन जनवरी सन् 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में हिस्सा ले चुके भारतीय नौसेना के भूतपूर्व वाइस एडमिरल एस. एच. सरमा का सोमवार को 100 वर्ष की आयु में यहां निधन हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि सरमा 1971 युद्ध के दौरान ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग ईस्टर्न फ्लीट’ थे। उन्होंने भुवनेश्वर के एक निजी अस्पताल में शाम छह बजकर 20 मनिट पर अंतिम सांस ली।
उन्होंने पिछले साल एक दिसंबर को अपना 100वां जन्मदिन मनाया था। उन्होंने हाल में दिल्ली में आजादी का अमृत महोत्सव में भी भाग लिया था।
सरमा के परिवार ने एक बयान में बताया कि सरमा का पार्थिव शरीर मंगलवार को यहां उनके आवास ले जाया जाएगा, जहां लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे सकते हैं। अंतिम संस्कार पांच जनवरी को किया जाएगा।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने सरमा के निधन पर शोक जताया है।
भारत ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान को हरा दिया था जिसके बाद बांग्लादेश की स्थापना हुई थी।
अधिकारियों ने बताया कि सरमा पूर्वी नौसैन्य कमान के ‘फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ’ भी रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)