देश की खबरें | विहिप भारतीय उद्योगपतियों से चीन से आयात होने वाली वस्तुओं का उत्पादन करने को कहेगी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा है कि विहिप चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के आह्वान के साथ ही भारतीय उद्योगपतियों से चीन से आयात होने वाले सामान का उत्पादन करने को कहेगी।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

भोपाल, 19 सितंबर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के महासचिव मिलिंद परांडे ने कहा है कि विहिप चीनी वस्तुओं के बहिष्कार के आह्वान के साथ ही भारतीय उद्योगपतियों से चीन से आयात होने वाले सामान का उत्पादन करने को कहेगी।

विहिप की केन्द्रीय समिति की शनिवार को यहां दो दिवसीय बैठक समाप्त होने के बाद परांडे ने पत्रकार वार्ता में कहा, ‘‘विहिप ने तय किया है कि देशभर में हम चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे। चीनी वस्तुएँ खरीदने का मतलब अपने शत्रु के हाथ मजबूत करना है।’’

यह भी पढ़े | Rahul Gandhi Attacks on PM Modi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमला, कहा- बेरोजगारी की बढ़ती मार, क्योंकि है मोदी सरकार.

पूर्वी लद्दाख में सीमा पर चीन की सेना के साथ गतिरोध का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘सभी को चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना चाहिए। इसके लिए हम बहुत बड़ा अभियान चला रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ ही हम भारत के उद्योगपतियों भी मिल रहे हैं और उनसे पूछ रहे हैं कि वे चीन से आयात की जाने वाली वस्तुओं का विनिर्माण कर सकते हैं या नहीं? ’’

यह भी पढ़े | COVID-19 in India: पिछले 2 सप्ताहों में कोरोना के सबसे ज्यादा मामलों और मौतों वाले देशों की सूची में भारत सबसे ऊपर, अमेरिका और ब्राजील को छोड़ा पीछे.

परांडे ने दो दिवसीय बैठक के बारे में कहा, ‘‘भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दृष्टि से देशभर में सभी के माध्यम से अनेक प्रयास चल रहे हैं। इन प्रयासों को मजबूती देने के लिए कृषि कौशल विकास (स्वरोजगार) स्वास्थ्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में विहिप भी अनेक कार्य करेगी।’’

उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर में 32 या 36 माह में रामलला को गर्भ गृह में विराजमान कर दिया जाएगा।

विहिप महामंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में कई समाचार एजेंजियों के माध्यम से ज़कात फ़ाउंडेशन के बारे में जानकारी मिली है कि इस फ़ाउंडेशन की कई गतिविधियाँ हिंसा में लिप्त संगठनों के समर्थन में दिखाई पड़ती हैं। इसलिए विश्व हिन्दू परिषद सरकार से इस फ़ाउंडेशन की जांच की मांग करती है।

दिमो

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\