देश की खबरें | असमिया फिल्मों की दिग्गज अभिनेत्री ज्ञानदा काकती का निधन

गुवाहाटी, नौ जनवरी असमिया फिल्मों की दिग्गज अदाकारा ज्ञानदा काकती का उम्र संबंधी बीमारियों के कारण एक अस्पताल में निधन हो गया। वह 94 वर्ष की थीं।

काकती वैश्विक पहचान पाने वाली चुनिंदा भारतीय अभिनेत्रियों में से एक थीं।

चिकित्सकों ने बताया कि काकती को शिलांग के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार रात को उन्होंने अंतिम सांस ली।

उनके परिवार में बेटी जूरी काकती हैं।

ज्ञानदा काकती पहली असमिया और चुनिंदा भारतीय अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय पहचान और प्रसिद्धि मिली थी।

काकती की फिल्म ‘पुबेरुन’ को 1959 में बर्लिन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्क्रीनिंग के लिए चुना गया था। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर फिल्म निर्माता प्रभात मुखर्जी ने किया था।

फिल्म और टीवी शख्सियत बोबीता शर्मा ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि दिग्गज अभिनेत्री ने 14 असमिया फिल्मों और चार बंगाली फिल्मों में अभिनय किया था।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)