पिछले लगभग एक साल से किसी प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने वाली वीनस को इस टूर्नामेंट के लिए वाइल्ड कार्ड दिया गया था लेकिन आयोजकों के अनुसार उन्होंने इसे स्वीकार नहीं किया है।
इंडियन वेल्स टूर्नामेंट के निदेशक टॉमी हास की तरफ से सोशल मीडिया पर जारी बयान ने कहा गया है, ‘‘हमारी टीम को सूचित किया गया है कि वीनस इस साल हमारे वाइल्ड कार्ड को स्वीकार नहीं कर रही है। हम वीनस को शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह भविष्य में इंडियन वेल्स में खेलेगी। ’’
वीनस ने पिछले साल मियामी ओपन के पहले दौर में बाहर होने के बाद किसी भी टूर्नामेंट में भाग नहीं लिया है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY