ताजा खबरें | ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के वाहनों का इस्तेमाल भाजपा चुनाव प्रचार के लिए कर रही है: शिवसेना (यूबीटी)

Get latest articles and stories on Latest News at LatestLY. शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लिए पहले सरकार द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ियों का उपयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रचार के लिए कर रही है।

छत्रपति, संभाजीतनगर, 23 अप्रैल शिवसेना (यूबीटी) के नेता अंबादास दानवे ने मंगलवार को आरोप लगाया कि ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के लिए पहले सरकार द्वारा इस्तेमाल की गई गाड़ियों का उपयोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रचार के लिए कर रही है।

महाराष्ट्र विधान परिषद में विपक्ष के नेता ने यहां एक प्रेस वार्ता में कहा, “विकसित भारत यात्रा' के तहत सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में इस्तेमाल किये गए वाहनों का उपयोग अब भाजपा चुनाव प्रचार के लिए कर रही है। क्या यह 'चंदा दो, धंधा लो' है?”

उन्होंने कहा, “ यहां तक कि इन वाहनों के मार्ग भी वही हैं, जो विकसित भारत यात्रा के दौरान अपनाए गए थे।”

दानवे ने औरंगाबाद लोकसभा सीट से राज्य सरकार में मंत्री संदीपन भूमरे को मैदान में उतारने के लिए महाराष्ट्र के सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन पर भी निशाना साधा।

इस गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अलावा एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राकांपा शामिल है।

उन्होंने कहा, "महायुति के नेता अब विनोद पाटिल से बात कर रहे हैं और उन्हें चुनाव न लड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं।"

पाटिल महायुति के उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ना चाहते थे, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला। अब उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।

दानवे ने मांग की कि सत्तारूढ़ शिवसेना के 40 विधायकों को दी गई सुरक्षा हटाई जानी चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\