देश की खबरें | वाहन टिहरी झील में गिरा, दो शव मिले, दो व्यक्तियों की तलाश जारी

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर टिहरी झील में गिर गया जिसमें भाई-बहन समेत चार व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने झील से दो शव निकाले हैं जबकि वाहन में सवार दो व्यक्तियों की तलाश जारी है।

एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नई टिहरी, एक अक्टूबर उत्तराखंड के टिहरी जिले में एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर टिहरी झील में गिर गया जिसमें भाई-बहन समेत चार व्यक्ति सवार थे। पुलिस ने झील से दो शव निकाले हैं जबकि वाहन में सवार दो व्यक्तियों की तलाश जारी है।

मंगलवार और बुधवार की मध्यरात्रि को हुई इस दुर्घटना की जानकारी बुधवार शाम को हुई जब वाहन के गंतव्य पर न पहुंचने के बाद उसकी तलाश शुरू की गयी।

यह भी पढ़े | Hathras Gangrape Case: हाथरस पीड़िता के परिवार पर दबाब बनाने की खबरों का डीएम पी.के. लक्षकार ने किया खंडन, कहा-नकारात्मक खबरें चलाई जा रही हैं.

मंगलवार 29 सितंबर की रात 10 बजे देहरादून से निकले वाहन को टिहरी होते हुए रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ जाना था लेकिन वह टिहरी-बीपुरम-जीरो प्वाईंट मोटर मार्ग से फिसलकर टिहरी बांध की झील में जा गिरा।

टिहरी के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी डा. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि देहरादून से वाहन गायब होने की सूचना मिलने पर बुधवार सायं उसकी खोजबीन शुरू की गयी तो जीरो ब्रिज से पहले सड़क के किनारे पैराफिट टूटा मिला तथा खड्ड में कुछ बैग और कपडे़ पडे़ मिले जिससे वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का पता चला।

यह भी पढ़े | Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के कुछ रूट पर बढ़ी भीड़, डीएमआरसी ने जनता से कहा, ‘पीक ऑवर से बचें’.

उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार सुबह पुलिस, जल पुलिस और राज्य आपदा प्रतिवादन बल ने तलाशी और बचाव अभियान चलाया जिसमें एक युवती और एक युवक का शव बरामद हुआ। दो अन्य लोगों की तलाश अभी जारी है। झील में डूबे वाहन को पुलिस ने क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया है।

मृतकों की पहचान उखीमठ के मोली गांव निवासी दीक्षा रावत (23) और आशीष रावत (22) के रूप में की गयी है जबकि दीक्षा के भाई अभिषेक रावत (25) और चालक अवतार सिंह राणा (52) की तलाश अभी जारी है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\