विदेश की खबरें | वेटिकन प्रतिनिधि की वेंस से मुलाकात : प्रवासियों और कैदियों के मुद्दे पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

इस दौरान अधिकारी ने अमेरिका के साथ अच्छे संबंधों की पुष्टि की, लेकिन प्रवासियों, शरणार्थियों और कैदियों से संबंधित वर्तमान अंतरराष्ट्रीय संघर्षों और मानवीय स्थितियों पर ‘‘विचारों के आदान-प्रदान’’ का उल्लेख किया।

वेटिकन द्वारा जारी बयान के मुताबिक कैथोलिक ईसाई धर्म अपनाने वाले वेंस ने सिस्टिन चैपल का निजी दौरा करने से पहले विदेश सचिव कार्डिनल पिएत्रो परोलिन और विदेश मंत्री आर्कबिशप पॉल गैलाघर से मुलाकात की।

इस बात की तत्काल कोई जानकारी नहीं मिल पाई कि वेंस पोप फ्रांसिस का स्वागत करने के लिए रुके थे या नहीं, जो निमोनिया से उबरने के दौरान कुछ आधिकारिक कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं।

वेटिकन ने कूटनीतिक तटस्थता की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के प्रति सतर्कतापूर्वक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

वेटिकन ने प्रशासन द्वारा प्रवासियों पर की जा रही कार्रवाई और अंतरराष्ट्रीय सहायता में कटौती पर चिंता व्यक्त की है, जबकि यूक्रेन और गाजा में युद्धों के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया है।

फ्रांसिस ने चर्च की शिक्षाओं में बदलाव करते हुए कहा है कि मृत्युदंड अनैतिक है।

वेटिकन ने बयान जारी कर कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान हुआ, विशेषकर युद्ध, राजनीतिक तनाव और कठिन मानवीय स्थितियों से प्रभावित देशों के संबंध में, जिसमें प्रवासियों, शरणार्थियों और कैदियों पर विशेष ध्यान दिया गया।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)