देश की खबरें | उत्तराखंड: नैनीताल के गांव में बाघ पकड़ा गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड के नैनीताल जिले के एक गांव में तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाकर दहशत फैलाने वाले बाघ को पकड़ लिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।श्
नैनीताल, 26 दिसंबर उत्तराखंड के नैनीताल जिले के एक गांव में तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाकर दहशत फैलाने वाले बाघ को पकड़ लिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।श्
वन रेंज अधिकारी विजय मल्कानी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने सोमवार देर रात बाघ को बेहोश किया और पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि बाघ को हल्द्वानी के रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया है ।
अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बाघ का नमूना देहरादून स्थित भारतीय वन्यजीव संस्थान भेज दिया गया है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वह आदमखोर है या नहीं।
इस बाघ ने जंगलिया गांव तथा नौकुचियाताल और भीमताल के क्षेत्र में पिछले 19 दिनों में तीन महिलाओं और कुछ मवेशियों को अपना शिकार बनाया था।
कॉर्बेट राष्ट्रीय पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक दुष्यंत शर्मा ने बताया कि वन विभाग की रेस्क्यू टीम को सोमवार सुबह सूचना मिली कि जंगलिया गांव में एक बाघ दिखाई दिया है, जहां उसने एक गाय को मार दिया था ।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही बाघ को पकड़ने के लिए एक 10 सदस्यीय टीम बनाई गयी।
शर्मा ने बताया कि बाघ के अक्सर अपने शिकार के पास दोबारा लौटने की प्रवृत्ति के चलते टीम ने गाय के शव के आसपास के इलाकों पर लगातार निगरानी की और जैसे ही देर रात वह उस जगह लौटा, उसे बेहोश करके पकड़ लिया गया ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)