देश की खबरें | उत्तराखंड: दो सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत, आठ घायल

देहरादून, 23 जून उत्तराखंड में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और आठ अन्य घायल हो गए।

यहां उत्तराखंड राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा जिले के भिकियासैंण क्षेत्र में डलमाडी-बधाद मार्ग पर एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खाई में गिर गया जिससे उसमें सवार दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।

घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर रामनगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एक अन्य दुर्घटना में, टिहरी जिले के कीर्तिनगर क्षेत्र में टिहरी-गदोलिया मोटर मार्ग पर एक मारुति वैन खड्ड में गिर गयी जिससे उसमें सवार एक व्यक्ति की मृत्यु हो गयी तथा सात अन्य घायल हो गए।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि घायलों को पौड़ी जिले के श्रीनगर बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)