देहरादून, सात नवंबर उत्तराखंड विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने एक संदिग्ध वन्यजीव तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हिरन की एक कस्तूरी व खाल के हिस्से बरामद किए हैं।
एसटीएफ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) चंद्र मोहन सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया कि दिल्ली स्थित वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए कृष्ण कुमार (52) को देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र से बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया । संदिग्ध तस्कर विकासनगर के हरबर्टपुर का रहने वाला है ।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध तस्कर के कब्जे से 25.62 ग्राम वजन की हिरन की एक कस्तूरी और खाल के हिस्से बरामद किए गए हैं।
सिंह ने बताया कि हिरन को वन्यजीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की पहली अनुसूची में रखा गया है जिसका शिकार करना एक गंभीर अपराध है ।
उन्होंने बताया कि पकड़े गये संदिग्ध तस्कर के विरुद्ध वन्यजीव अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है ।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ में मिली जानकारी की गहनता से छानबीन की जा रही है और यदि इस मामले में अन्य किसी व्यक्ति की संलिप्तता मिलती है तो उसके विरूद्ध भी कार्रवाई की जाएगी । वन विभाग से भी जानकारी की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)