कोरोना वायरस के संबंध में भविष्य के लिए उत्तराखंड सरकार ने बनायी कार्ययोजना

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यहां मुख्यमंत्री आवास में एक उच्चस्तरीय बैठक में व्यापक विचार विमर्श के बाद तैयार इस कार्य योजना को केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।

देहरादून, 10 अप्रैल उत्तराखंड सरकार ने शुक्रवार को कोरोना वायरस के संबंध में भविष्य के लिए रणनीति बनाते हुए लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढाने, शिक्षण संस्थानों को 15 मई तक बंद रखने, सामाजिक मेल-जोल से दूरी को 31 मई तक जारी रखने और इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने को अनिवार्य किए जाने की कार्ययोजना बनाई है।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में यहां मुख्यमंत्री आवास में एक उच्चस्तरीय बैठक में व्यापक विचार विमर्श के बाद तैयार इस कार्य योजना को केन्द्र सरकार को भेजा जाएगा।

बैठक में मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश, पुलिस महानिदेशक अनिल कुमार रतूङी तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

प्रस्तावित कार्ययोजना में प्रदेश के सभी जिलों में लॉकडाउन की अवधि को 30 अप्रैल तक बढाया जाएगा और इस दौरान केवल आवश्यक सेवाओं से जुडे व्यक्तियों के अलावा किसी को बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि उन जिलों में कुछ शिथिलता दी जा सकती है जहां 14 अप्रैल से पूर्व के पखवाड़े में कोरोना वायरस का एक भी मामला सामने नहीं आया हो।

जिलों के अंदर चिन्हित हॉटस्पाट में आवाजाही की अनुमति नहीं होगी और लोगों को उनके दरवाजे तक जरूरी सामान की आपूर्ति की जायेगी।

प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार सामाजिक मेल-जोल से दूरी की नीति 31 मई तक लागू रहेगी और इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य होगा। प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान 15 मई तक बंद रहेंगे।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)

Share Now

\