देश की खबरें | उत्तराखंड : देहरादून में डूबी लड़की का शव बरामद, मुख्यमंत्री धामी ने कुमाऊं में किया हवाई सर्वे

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तराखंड में एक नहर के पानी में बही नाबालिग लड़की का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया और बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ प्रभावित कुमाऊं क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया।

देहरादून, नौ जुलाई उत्तराखंड में एक नहर के पानी में बही नाबालिग लड़की का शव मंगलवार को बरामद कर लिया गया और बीते 24 घंटों के दौरान भारी बारिश से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर तीन हो गयी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाढ़ प्रभावित कुमाऊं क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण किया।

देहरादून के पटेल नगर इलाके में लाल पुल के समीप 17 वर्षीय लड़की अपने घर के बाहर सोमवार को नहाते हुए फिसलकर नहर में गिर गई और पानी की तेज धार के साथ बह गई।

राज्य आपात परिचालन केन्द्र ने बताया कि लड़की का शव मंगलवार को बरामद किया गया।

उधम सिंह नगर जिले के हल्दी गांव में सोमवार को बाढ़ के पानी में फंसे एक परिवार को निकालने की कोशिश करते समय दो लोग डूब गए। धामी ने कुमाऊं क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किया।

हल्द्वानी, बनबसा, टनकपुर, सितारगंज और खटीमा जैसे इलाके बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हैं।

उधम सिंह नगर जिले के सितारगंज व खटीमा और चंपावत जिले के पूर्णागिरी क्षेत्र में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा अब तक कुल 1,821 लोगों को उनके घरों से निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

केन्द्र ने बताया कि भूस्खलन के मलबे के कारण दो राष्ट्रीय राजमार्ग और 200 से अधिक सड़कों पर अभी भी आवाजाही बंद हैं।

टिहरी जिले में ऋषिकेश-चंबा-धरासू राष्ट्रीय राजमार्ग 94 पर नरेन्द्र नगर बाईपास रोड आनंदा होटल के निकट अवरुद्ध है जबकि ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग जोगीधारा के पास अवरुद्ध है।

केन्द्र के मुताबिक, सड़कों को साफ करने के प्रयास जारी हैं।

बुधवार को बद्रीनाथ सीट पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए बद्रीनाथ राजमार्ग को जल्द से जल्द साफ करना जरूरी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\