देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : भाजपा विधायक केतकी सिंह सहित तीन लोगों को धमकी, मुकदमा दर्ज

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक केतकी सिंह सहित तीन लोगों को जान से मारने की धमकी वाला पत्र बुधवार को दीवारों पर चस्पा किए जाने के संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

बलिया, 14 अगस्त उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में बांसडीह विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) विधायक केतकी सिंह सहित तीन लोगों को जान से मारने की धमकी वाला पत्र बुधवार को दीवारों पर चस्पा किए जाने के संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

पुलिस के मुताबिक, बांसडीह व बेरुआरबारी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की दीवारों पर धमकी भरा पत्र बुधवार को चस्पा हुआ मिला, जिसमें बांसडीह विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक केतकी सिंह के साथ-साथ भानु दुबे और शुभम चौबे की हत्या करने की धमकी दी गई।

पत्र के मुताबिक, बांसडीह में हुई हत्या की तरह तीनों की हत्या 2024 में होगी।

पत्र के साथ दस रुपये के नोट का फोटो भी है ।

सुखपुरा थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में उनकी तहरीर पर ही अज्ञात लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

मामले की जांच बेरुआरबारी चौकी प्रभारी को सौंपी गई है ।

भाजपा विधायक केतकी सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने इस मामले की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर को पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया है और मुझे नहीं लगता कि योगी आदित्यनाथ सरकार में कोई ऐसा करने का हिम्मत कर सकता है ।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि मामला सामने आने के बाद पुलिस छानबीन में जुटी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\