देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : बलरामपुर में मिला पांच साल के बच्चे का क्षत-विक्षत शव
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. अधिकारी के मुताबिक, घटना सोहेलवा वन क्षेत्र के बनकटवा गांव में उस वक्त की है, जब बच्चा अपने नाना के साथ शौच के लिए पास में ही जंगल के किनारे गया था।
अधिकारी के मुताबिक, घटना सोहेलवा वन क्षेत्र के बनकटवा गांव में उस वक्त की है, जब बच्चा अपने नाना के साथ शौच के लिए पास में ही जंगल के किनारे गया था।
क्षेत्रीय वनाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पचपेड़वा विकास खंड के बनकटवा गांव में जोगिहवा गांव निवासी रमेश का पांच वर्षीय पुत्र रितेश अपनी मां के साथ नाना के घर आया हुआ था।
उन्होंने बताया कि बच्चा अपने नाना खुशहाल के साथ शुक्रवार शाम को जंगल किनारे शौच के लिए गया था कि तभी झाड़ियों में छिपकर बैठा तेंदुआ उसे उठा कर ले गया।
अधिकारी ने बताया कि बच्चे की चीख सुनकर खुशहाल और गांव वाले दौड़े तब तक तेंदुआ बच्चे को लेकर गायब हो चुका था। कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की तो उसका क्षत-विक्षत शव जंगल के करीब पड़ा मिला।
उन्होंने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
जिलाधिकारी अरविंद सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम तुलसीपुर के साथ वन विभाग की टीम को मौके पर भेजा गया है।
उन्होंने बताया कि तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने एवं अन्य उपाय करने के निर्देश दिए गए है।
अधिकारी ने बताया की शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)