Uttar Pradesh: तीन वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के आरोप में फूफा गिरफ्तार
Representational Image (File Photo)

एटा, 26 जनवरी : उत्तर प्रदेश के एटा जिले में तीन वर्षीय बच्ची से कथित तौर पर दुष्कर्म के लिए उसके फूफा को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी बच्ची को चॉकलेट दिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया था. पुलिस के मुताबिक, परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि शनिवार को उनकी तीन साल की बेटी को चॉकलेट दिलाने के बहाने उसका फूफा घर से बाहर ले गया था.

पुलिस ने बताया कि जब बच्ची घर लौटी तो उसने अपनी मां को कुछ गलत होने की जानकारी दी. बच्ची की मां ने शिकायत में आरोप लगाया कि उसकी बेटी के साथ आरोपी फूफा हीरा लाल (40) ने दुष्कर्म किया है. यह भी पढ़ें : Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर देश में हर्षोल्लास का माहौल, वाघा बॉर्डर पर फहराया गया तिरंगा बांटी गई मिठाई

कोतवाली नगर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है. सिंह ने बताया कि बच्ची की चिकित्सीय जांच कराई गयी और आरोपी को घटना के कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है.