देश की खबरें | उत्तर प्रदेश: इटावा महोत्सव परिसर में हवाई झूले की ट्राली टूटने से पांच लोग घायल
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आयोजित ‘इटावा महोत्सव’ परिसर में सोमवार रात एक हवाई झूले की ट्राली टूटने से पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
इटावा, 13 जनवरी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में आयोजित ‘इटावा महोत्सव’ परिसर में सोमवार रात एक हवाई झूले की ट्राली टूटने से पांच लोग घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि घटना सिविल लाइंस थाना इलाके में हुई।
सिविल लाइन थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) यशवंत सिंह ने बताया कि सोमवार रात साढ़े आठ बजे इटावा महोत्सव एवं प्रदर्शनी प्रांगण मे लगे हवाई झूले में झूला झूलने के दौरान अचानक एक ट्राली टूट गयी और उसमें सवार पांच लोग घबरा कर ट्राली से नीचे कूद गये जिससे वह घायल हो गये।
उन्होंने बताया कि तीन घायलों की पहचान विवेक (18), उसका भाई गोलू (24), बहन राधा (15) के रूप में हुई, जो मुचाई थाना इकदिल गांव के रहने वाले हैं।
अधिकारी ने बताया कि घटना में दो अन्य लोग भी घायल हुए।
उन्होंने बताया कि झूले के सामने खडे लोगों ने शोर मचाया, जिसे सुनकर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
अधिकारी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल एक युवक को सैफई मेडिकल कॉलेज के लिए स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है हालांकि वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि शेष घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी।
मेला प्रशासन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)