देश की खबरें | उत्तर प्रदेश : नदी में बहे चाचा-भतीजे के शव बरामद

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बाढ़ से उफनाई बिसुही नदी में बहकर लापता हुए चाचा-भतीजे के शव बृहस्पतिवार को बरामद कर लिये गये। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

गोंडा, 11 जुलाई उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बाढ़ से उफनाई बिसुही नदी में बहकर लापता हुए चाचा-भतीजे के शव बृहस्पतिवार को बरामद कर लिये गये। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के पनन कुंइयां के रहने वाले दिनेश कुमार गौतम (35) अपने भतीजे सूरजभान (13) के साथ मंगलवार देर शाम एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से लक्ष्मी नगर के लिए निकले थे।

सूत्रों के मुताबिक, अमवा घाट पुल पर बिसुही नदी को पार करते समय मोटरसाइकिल तेज पानी के बहाव की चपेट में आ गयी और दोनों लोग नदी के पानी में बह गये।

सूत्रों ने बताया कि शादी कार्यक्रम में न पहुंचने पर परिजनों ने जब उनसे सम्पर्क करने की कोशिश किया तो मोबाइल बंद आया।

पुलिस ने छानबीन कर बुधवार को अमवा घाट पुल से थोड़ी दूर नदी से उनकी मोटर साइकिल बरामद की और दोनों के नदी में बह जाने की आशंका के मद्देनजर स्थानीय गोताखोरों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों के सहयोग से बुधवार को दिन भर तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

सूत्रों के मुताबिक, आज (बृहस्पतिवार) सुबह दोबारा शुरू किए गए तलाशी अभियान में दिनेश का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर खोंड़ारे थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास जबकि सूरजभान का शव करीब चार किलोमीटर दूर अगया घाट के पास नदी से बरामद किया गया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\