Uttar Pradesh: बागपत में भंडारे में विषाक्त खिचड़ी के सेवन से 21 लोग बीमार

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. बागपत जिले में भंडारे में विषाक्त खिचड़ी के सेवन से कम से कम 21 लोग बीमार पड़े गये जिनमें बच्‍चे भी शामिल हैं। एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

बागपत (उप्र), 27 मार्च: बागपत जिले में भंडारे में विषाक्त खिचड़ी के सेवन से कम से कम 21 लोग बीमार पड़े गये जिनमें बच्‍चे भी शामिल हैं. एक प्रशासनिक अधिकारी ने यह जानकारी दी. सूचना पर बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित आलाधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ितों को भर्ती कराया गया है. बागपत के जिलाधिकारी (डीएम) राजकमल यादव ने बताया कि घटना रविवार शाम को बागपत थाना क्षेत्र के फैजपुर निनाना में हुई. यह भी पढ़ें: Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में 38 स्कूली लड़कियां कोविड पॉजिटिव, इस साल एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए

उन्होंने कहा कि भंडारे में खिचड़ी खाने से बीमार पड़े बच्चे समेत 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनकी हालत स्थिर है. इन सभी लोगों को उल्टी- दस्त की शिकायत हुई थी. उन्होंने बताया कि पीड़ितों के उपचार लिए चिकित्सकों की टीम जुटी हुई है और विशेष रूप से बाल रोग विशेषज्ञ बच्चों का उपचार कर रहे हैं. डीएम ने कहा कि गांव में मुनादी करा दी गई है कि अगर विषाक्त भोजन के सेवन से किसी की भी तबीयत खराब होती है, तो उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\