America: बाइडन ने मतदाताओं से ‘लोकतंत्र को झूठ, हिंसा से बचाने’ की अपील की

बाइडन ने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के पति पर हुए हमले का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि ट्रंप द्वारा लगाए गए चुनावों में धोखाधड़ी के झूठे आरोपों के कारण ‘पिछले दो साल में राजनीतिक हिंसा और मतदाताओं को डराने-धमकाने के मामले खतरनाक रूप से बढ़े हैं.

America: बाइडन ने मतदाताओं से ‘लोकतंत्र को झूठ, हिंसा से बचाने’ की अपील की
US President Joe Biden (Photo Credit : Twitter)

बाइडन ने प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी के पति पर हुए हमले का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि ट्रंप द्वारा लगाए गए चुनावों में धोखाधड़ी के झूठे आरोपों के कारण ‘पिछले दो साल में राजनीतिक हिंसा और मतदाताओं को डराने-धमकाने के मामले खतरनाक रूप से बढ़े हैं.’ बाइडन ने कहा, ‘‘अमेरिका में गर्वनर, संसद, अटॉर्नी जनरल और विदेश मंत्रालय से लेकर हर स्तर पर ऐसे उम्मीदवार खड़े हो रहे हैं, जो चुनाव परिणाम को स्वीकार नहीं करेंगे.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह अमेरिका में अराजकता का मार्ग है. यह अप्रत्याशित है. यह गैर-कानूनी है और यह अमेरिकी मूल्यों के अनुरूप नहीं है.’’ अमेरिकी राष्ट्रपति ने एमएजीए (‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ यानी ‘अमेरिका को फिर से महान बनाओ’) नारे का समर्थन करने वाले रिपब्किलन नेताओं पर निशाना साधा और राजनीतिक हिंसा को लेकर चिंता व्यक्त की. यह भी पढ़ें : ब्राजील में बोलसोनारो समर्थकों ने सेना से उन्हें सत्ता में बनाए रखने की अपील की

नैंसी पेलोसी के सैन फ्रांसिस्को स्थित आवास में शुक्रवार तड़के एक हमलावर घुस गया था. उसने नैंसी के पति पॉल पेलोसी पर एक हथौड़े से हमला किया था, जिसके कारण वह घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बाइडन ने मतदाताओं से उन उम्मीदवारों को खारिज करने की अपील की, जो चुनाव परिणाम को स्वीकार करने से इनकार करते हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

America Road Accident: अमेरिका में रहने वाले भारतीय परिवार के 4 सदस्यों की कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत

US: अमेरिका में छह भारतीयों की दर्दनाक मौत! भीषण सड़क हादसे में गई जान, मरने वालों में 2 छात्र भी शामिल

एलन मस्क क्या लड़ पाएंगे 2028 का राष्ट्रपति चुनाव? 'अमेरिका पार्टी' के सामने हैं ये 5 बड़ी चुनौतियां

ट्रंप ने अमेरिका में शुरू की 'लाडला बच्चा योजना'? हर नवजात को मिलेगा 1,000 डॉलर का निवेश फंड, जानें इस स्कीम के बारे में सबकुछ

\