विदेश की खबरें | अमेरिका ने यूक्रेन के लिए गोला-बारूद की बिक्री को मंजूरी दी

रक्षा सुरक्षा सहयोग एजेंसी ने संभावित बिक्री को मंजूरी दे दी है और कांग्रेस को कानूनी रूप से आवश्यक अधिसूचना प्रदान की है।

......

अंकारा, तुर्की - संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस मास्को और कीव की यात्रा से पहले अंकारा में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन के साथ बैठक कर रहे हैं।

गुतारेस सोमवार को तुर्की पहुंचे। नाटो-सदस्य देश ने मास्को और यूक्रेन दोनों के साथ अपने घनिष्ठ संबंध बनाए रखे हैं।

.....

मास्को - रूस ने जर्मनी के 40 राजनयिकों को निष्कासित करने का फैसला किया है। जर्मनी द्वारा भी इस महीने की शुरुआत में इतनी ही संख्या में रूसी राजनयिकों को निष्कासित किया गया था।

रूसी विदेश मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि उसने रूसी राजनय कर्मियों को निष्कासित करने के ‘‘स्पष्ट रूप से प्रतिकूल निर्णय पर कड़ा विरोध’’ दर्ज कराने के लिए जर्मन राजदूत गेजा एंड्रियास वॉन गेयर को तलब किया।

मंत्रालय ने कहा कि वॉन गेयर को बताया गया कि रूस स्थित जर्मन राजनयिक मिशन के 40 सदस्यों को निष्कासित किया जाएगा।

गौरतलब है कि जर्मनी ने चार अप्रैल को 40 रूसी राजनयिकों के निष्कासन की घोषणा की थी।

......

कोपनहेगन, डेनमार्क: पर्यावरण अभियान से जुड़े लोगों ने एक रूसी तेल टैंकर को नॉर्वे की राजधानी के दक्षिण में अपने माल को उतारने से रोकने के लिए कश्ती और एक डिंगी का इस्तेमाल किया है। उनका कहना है कि नॉर्वे की कंपनियां ‘‘रूस के युद्ध का वित्तपोषण कर रही हैं।’’

.......

द हेग, नीदरलैंड: अंतरराष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (आईसीसी) का अभियोजन कार्यालय यूक्रेन में युद्ध के दौरान किए गए अत्याचारों की जांच के लिए यूक्रेन, लिथुआनिया और पोलैंड द्वारा स्थापित एक संयुक्त जांच दल में शामिल हो रहा है।

आईसीसी के अभियोजक करीम खान ने बहुराष्ट्रीय प्रयास में भाग लेने के लिए सोमवार को एक समझौते पर हस्ताक्षर किए, जिसका उद्देश्य जांच और सहयोग को सुविधाजनक बनाना है।

.....

कीव, यूक्रेन: यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि मध्य विन्नित्सिया क्षेत्र में रूसी हमलों में कम से कम पांच लोग मारे गए हैं।

विन्नित्सिया क्षेत्रीय अभियोजकों ने कहा कि जमेरींका और कोजियातिन शहरों पर सोमवार को रूसी मिसाइल हमलों में 18 लोग घायल हो गए।

.....

कीव: यूक्रेन ने कहा है कि संयुक्त राष्ट्र को यूक्रेन के मारियुपोल में यूक्रेनी सैनिकों के अंतिम बचे गढ़ इस्पात मिल से आम नागरिकों के बचाव मार्ग पर निगरानी रखने के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। मिल को रूसी सेना ने चारों ओर से घेर लिया है।

उपप्रधानमंत्री इरियाना वेरेशुचुक ने टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर कहा कि एजोवस्तल संयंत्र से जो ‘‘मानवीय गलियारा’’ बनाया जाना था और जिसे सोमवार देर शाम को शुरू किया जाना था उस पर सहमति नहीं बन पाई है।

वेरेशुचुक ने कहा कि यूक्रेन का मानना है कि यह मार्ग सुरक्षित नहीं है और रूस पहले इस तरह के बचाव मार्गों पर समझौतों का उल्लंघन कर चुका है।

यूक्रेन के अधिकारियों ने कहा कि इस्पात मिल में लगभग 1,000 आम नागरिकों ने शरण ले रखी है।

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस इस हफ्ते रूस और यूक्रेन दौरे पर पहुंचने वाले हैं।

वेरेशुचुक ने गुतारेस से अनुरोध किया कि एजोवस्तल का मानवीय मार्ग उनके मार्गदर्शन में और उनकी सुरक्षा में शुरू किया जाए। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र और रेडक्रॉस के अधिकारियों से वहां से निकलने वाले लोगों के साथ बने रहने का भी अनुरोध किया।

.....

मास्को: रूस के ऊर्जा मंत्रालय ने कहा है कि देश के पश्चिमी हिस्से में एक तेल डिपो में भीषण आग लगने की घटना के कारण ईंधन की कोई कमी नहीं होगी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि सोमवार को लगी आग से ब्रियांस्क में डीजल ईंधन वाले एक डिपो को नुकसान पहुंचा है और अधिकारी इस घटना से उत्पन्न चीजों को देख रहे हैं।

इसने बताया कि उपभोक्ताओं को ईंधन की आपूर्ति बाधित नहीं हुई है और इस क्षेत्र में 15 दिन के लिए पर्याप्त डीजल ईंधन है।

......

मास्को: रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका और उसके सहयोगियों पर "रूसी समाज को विभाजित करने" की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने आरोप लगाया कि अमेरिका और उसके सहयोगियों ने "रूसी समाज को विभाजित करने और रूस को भीतर से नष्ट करने" की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि हालांकि उनकी कोशिश नाकाम रही है।

......

कीव: शीर्ष अमेरिकी अधिकारियों ने कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के साथ आमने-सामने की बातचीत के बाद यूक्रेन को रूस के खिलाफ लड़ाई में उसकी जीत में मदद करने का सोमवार को वचन दिया, जबकि ब्रिटेन ने कहा कि मॉस्को को अभी तक देश के पूर्वी औद्योगिक क्षेत्र में अपने हमलों में महत्वपूर्ण सफलता हासिल नहीं हुई है।

जेलेंस्की के साथ मुलाकात में अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन और अमेरिकी रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने कहा कि अमेरिका ने 16.5 करोड़ डॉलर के गोला-बारूद की बिक्री को मंजूरी दी है और वह विदेशी सैन्य वित्तपोषण से 30 करोड़ डॉलर से अधिक की मदद प्रदान करेगा।

......

कीव: यूक्रेन के अधिकारियों का कहना है कि रूसी सेना ने देश के रेलवे पर कई हमले किए हैं।

हमलों से हुए नुकसान के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं मिली है।

.....

ल्वीव (यूक्रेन): यूक्रेन से लगी सीमा के पास रूस के एक तेल डिपो में आग लग गई है।

‘तास’ समाचार एजेंसी ने ब्रांस्क में सोमवार तड़के आग लगने की सूचना दी।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)