Copa America Cup 2024: उरुग्वे ने कोपा अमेरिका कप में पनामा पर 3-1 की जीत से अपना अभियान किया शुरू, मैक्सिमिलियानो अराउजो और डार्विन नुनेज ने दागा गोल

उरुग्वे की टीम इस मैच में देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले दिग्गज लुइस सुआरेज के बिना मैदान में उतरी थी.

Uruguay beat Panama (Photo Credit: @CopaAmerica)

Copa America Cup 2024: उरुग्वे की टीम इस मैच में देश के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले दिग्गज लुइस सुआरेज के बिना मैदान में उतरी थी.  मैक्सिमिलियानो अराउजो ने 16वें मिनट में उरुग्वे का खाता खोला जबकि डार्विन नुनेज (85वें मिनट) और मैटियास विना (90+1 मिनट) ने आखिरी पलों में छह मिनट के अंदर दो गोल टीम की जीत को पक्का कर दिया. यह भी पढें: Scotland vs Hungary, UEFA Euro 2024: हंगरी ने 100वें मिनट में विजयी गोल करके स्कॉटलैंड को 1-0 से हराया, अंतिम-16 में जगह बनाने की दौड़ में खुद को रखा जीवित

इस पूरे मैच में उरुग्वे का दबदबा रहे जो 20 बार पनामा की रक्षापंक्ति को भेदने में सफल रहा. इसमें से उसके सात प्रयास निशाने पर रहे और तीन गोल में बदले. पनामा के लिए अमीर मुरिलो ने स्टॉपेज समय (90+4 मिनट) ने गोल कर हार के अंतर को कम किया.

ग्रुप सी के एक अन्य मैच में अमेरिका ने बोलीविया को 2-0 से हराया. उरुग्वे अब गुरुवार को न्यूजर्सी में बोलीविया का सामना करेगा जबकि इसी दिन अमेरिका के सामने पनामा की चुनौती होगी.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\