देश की खबरें | यूपीएससी ने सिविल सेवाओं के लिए 89 और अभ्यर्थियों की सिफारिश की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए 89 और अभ्यर्थियों की सिफारिश की।

नयी दिल्ली, एक नवंबर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने बुधवार को विभिन्न सिविल सेवाओं के लिए 89 और अभ्यर्थियों की सिफारिश की।

आयोग द्वारा जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इन अभ्यर्थियों की सिफारिश सिविल सेवा परीक्षा 2022 में उनके परिणामों के आधार पर की गई है और ये आरक्षित सूची में थे।

सिविल सेवा परीक्षा, 2022 का परिणाम इस साल मई में घोषित किया गया था। भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) जैसी विभिन्न सेवाओं के लिए 933 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई थी।

यूपीएससी ने कहा कि उसने संबंधित श्रेणियों के तहत अंतिम अनुशंसित अभ्यर्थी के नीचे योग्यता के क्रम में एक समेकित आरक्षित सूची भी बनाया है।

उसने कहा, ‘‘कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की मांग के अनुसार, आयोग ने अब सिविल सेवा परीक्षा, 2022 के आधार पर शेष पदों को भरने के लिए 89 अभ्यर्थियों की सिफारिश की है, जिनमें 65 सामान्य, सात ईडब्ल्यूएस (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग), 15 ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग), एक एससी (अनुसूचित जाति) और एक एसटी (अनुसूचित जनजाति) उम्मीदवार शामिल हैं।’’

आयोग ने कहा कि अनुशंसित अभ्यर्थियों को डीओपीटी द्वारा सीधे सूचित किया जाएगा। इन 89 अभ्यर्थियों की सूची यूपीएससी की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\