देश की खबरें | अन्नाद्रमुक मुख्यालय पर हमले को लेकर विस में हंगामा; स्टालिन ने कहा- पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल 11 जुलाई को जब अन्नाद्रमुक मुख्यालय में पार्टी में अंदरूनी कलह के कारण हिंसा भड़की थी, तब राज्य सरकार ने पर्याप्त पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित कराई थी।

चेन्नई, 20 अप्रैल तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले साल 11 जुलाई को जब अन्नाद्रमुक मुख्यालय में पार्टी में अंदरूनी कलह के कारण हिंसा भड़की थी, तब राज्य सरकार ने पर्याप्त पुलिस सुरक्षा सुनिश्चित कराई थी।

पुलिस की कथित निष्क्रियता को लेकर विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (अन्नाद्रमुक) के सदस्यों ने विधानसभा में हंगामा किया। इस आरोप को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अन्नाद्रमुक मुख्यालय में हिंसा को लेकर पार्टी कार्यालय के बाहर पुलिस तैनात की गई थी।

स्टालिन ने कहा कि हिंसक घटनाओं के सिलसिले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गृह विभाग के लिए अनुदान की मांग के दौरान अन्नाद्रमुक सदस्य पोलाची वी. जयरामन ने सदन में आरोप लगाया कि जब एक समूह ने पार्टी कार्यालय में तोड़फोड़ की तो पुलिस मूकदर्शक बनी रही।

मुख्यमंत्री स्टालिन के पास गृह विभाग का कार्यभार भी है। पूर्व मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी की अध्यक्षता में आम परिषद की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम और उनके समर्थकों को पार्टी से निष्कासित करने के बीच अन्नाद्रमुक मुख्यालय के बाहर हिंसा भड़क गई थी।

स्टालिन ने विपक्षी सदस्यों से संबंधित आरोप लगाने का आधार जानना चाहा और कहा कि पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा प्रदान की थी। इस पर नेता प्रतिपक्ष पलानीस्वामी ने भी दावा किया कि पुलिस को आसन्न हमले के बारे में सूचित किया गया था, लेकिन वह कार्रवाई करने में विफल रही।

हालांकि, स्टालिन ने जवाब दिया, ‘‘यह अन्नाद्रमुक का आंतरिक मामला था। पार्टी के अंदर क्या हुआ, यह ज्ञात नहीं है, लेकिन बाहर (पार्टी मुख्यालय) पुलिस ने सुरक्षा प्रदान की।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\