देश की खबरें | उप्र : ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत, एक अन्य घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक ट्रक की टक्‍कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

बरेली, 26 जून उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के कैंट थाना क्षेत्र में एक ट्रक की टक्‍कर लगने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद मौके से भाग रहे ट्रक चालक ने एक अन्य बाइक सवार को भी टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) राहुल भाटी के मुताबिक, कैंट थाना क्षेत्र के रामगंगा तिराहे पर रविवार शाम बदायूं की तरफ से आ रहे एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्‍कर मार दी।

उन्होंने बताया कि इस घटना में मोटरसाइकिल सवार राकेश कुमार (24) और उसके पड़ोसी प्रशांत (22) की मौके पर ही मौत हो गई।

भाटी के अनुसार, हादसे के बाद भागने की कोशिश में ट्रक चालक वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा और उसने प्रतीक नाम के एक अन्‍य मोटरसाइकिल सवार को भी टक्‍कर मार दी, जिससे वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने प्रतीक को अस्‍पताल में भर्ती कराया है और दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\