प्रतापगढ़, 26 जून उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर सगरा सुंदरपुर बाजार में बृहस्पतिवार को मां-बेटे समेत तीन लोग संदिग्ध परिस्थिति में मृत पाए गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय ने बताया कि अंकित पटवा (26) मूल रूप से रायबरेली का रहने वाला था और यहां सगरा सुंदरपुर बाजार में अपनी नानी यशोदा के साथ रहता था ।
पुलिस अधिकारी के मुताबिक बुधवार की रात अंकित, पत्नी रिया (22) और मां आशा पटवा(52) के साथ भोजन करने के बाद अपने बच्चे के साथ सोने कमरे में चला गया। सुबह देर तक दरवाजा न खुलने पर अनहोनी की आशंका जताते हुए पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो मां-बेटे और बहू का शव बिस्तर पर पड़ा हुआ था, और उनके मुंह से झाग निकल रहा था जबकि बच्चा बगल में रो रहा था।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया जहर खाने से तीनों की मौत हुई है। तीनों लोगों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस घटना के संबंध में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY