देश की खबरें | उप्र : संभल में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को ध्वस्त किया गया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अखवंदपुर काफूरपुर गांव में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
संभल, 26 जून उत्तर प्रदेश के संभल जिले में अखवंदपुर काफूरपुर गांव में सरकारी जमीन पर बनी अवैध मजार को प्रशासन ने बृहस्पतिवार को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
अधिकारियों ने बताया कि यह ढांचा कथित तौर पर प्लॉट संख्या 384 पर अतिक्रमण करके बनाया गया था, जो इचोंडा कम्बोह को भावलपुर से जोड़ने वाली सार्वजनिक सड़क के लिए निर्धारित भूमि पर स्थित है।
अधिकारियों के मुताबिक पर्याप्त पुलिस बल की मौजूदगी में राजस्व विभाग की टीम की देखरेख में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
मनोटा के राजस्व निरीक्षक विजय पाल सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि यह कार्रवाई जिलाधिकारी और संभल के उप जिलाधिकारी के आदेश पर सरकारी निर्देशों के अनुसार की गई।
सिंह ने कहा, "इस कार्य के लिए एक टीम गठित की गई थी। भूमि की पैमाइश और अतिक्रमण की पुष्टि के बाद सार्वजनिक सड़क पर अवैध रूप से निर्मित मजार को जेसीबी मशीन का उपयोग करके हटा दिया गया।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)