देश की खबरें | उप्र: कर चोरी के मामले में एक केबल निर्माता कंपनी के दो ठिकानों पर छापेमारी

नोएडा (उप्र), 11 अक्टूबर उत्तर प्रदेश राज्य वाणिज्यकर विभाग ने गौतमबुद्ध नगर में देश एक अग्रणी केबल निर्माता कंपनी के दो ठिकानों पर छापेमारी की और करोड़ों रुपये की कर चोरी का पता लगाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

विभाग के अधिकारियों ने बताया कि छापेमारी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किए गए। इस कार्रवाई में अभी तक कुल साढ़े छह करोड़ रुपये की कर चोरी का पता चला है।

अधिकारियों ने बताया कि विभाग के छह दलों ने सोमवार सुबह से देर रात दो बजे तक छापेमारी की। कुल 27 अधिकारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।

विभाग के अधिकारियों के अनुसार, वहां से जप्त किए गए दस्तावेजों का अध्ययन किया जा रहा है और कर चोरी की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

उत्तर प्रदेश के जीएसटी विभाग के संयुक्त आयुक्त मनोज कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि देश की एक अग्रणी बिजली केबल निर्माता कंपनी के खिलाफ कर चोरी की शिकायत मिलने के बाद उसके दो ठिकानों पर सोमवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे एक साथ छापेमारी की गई।

उन्होंने कहा, ‘‘ देर रात करीब दो बजे तक चली कार्रवाई में कंपनी द्वारा साढ़े छह करोड़ रुपये की कर चोरी का मामला सामने आया। मौके पर ही 1,30,44,000 रुपये का कर जमा कराया गया। कंपनी को बाकी राशि जमा कराने को भी कहा गया है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)