देश की खबरें | यूपी सरकार ने 87 हजार से अधिक ईंट भटटा श्रमिकों को 56 ट्रेनों से उनके राज्यों को भेजा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक अन्य राज्यों के 87 हजार से अधिक ईंट भटठा श्रमिकों को 56 ट्रेनों से उनके घर भेजा है ।

जियो

लखनऊ, 20 जून उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक अन्य राज्यों के 87 हजार से अधिक ईंट भटठा श्रमिकों को 56 ट्रेनों से उनके घर भेजा है ।

अपर मुख्य सचिव :गृह एवं सूचना: अवनीश कुमार अवस्थी ने शनिवार को कहा, ''राज्य सरकार द्वारा अब तक अन्य राज्यों के 87,272 ईंट भट्टा श्रमिकों को 56 ट्रेनों के माध्यम से सुरक्षित, ससम्मान उनके घर भेजा जा चुकी है ।''

यह भी पढ़े | Jagannath Rath Yatra 2020 Update: कोरोना संकट के चलते गुजरात हाईकोर्ट ने अहमदाबाद में आयोजित होने वाली भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा पर रोक लगाई.

अवस्थी ने बताया कि 17 ट्रेनों से 30, 403 श्रमिकों को छत्तीसगढ़, 26 ट्रेनों से 44, 560 श्रमिकों को बिहार, चार ट्रेनों से 6756 श्रमिकों को उड़ीसा एवं तीन ट्रेनों से 5553 श्रमिकों को झारखण्ड भेजा जा चुका है ।

उन्होंने बताया कि शनिवार को छत्तीसगढ़ के लिए एक, बिहार के लिए चार एवं उड़ीसा के लिए एक ट्रेन भेजी जा रही है ।

यह भी पढ़े | कोरोना के उत्तराखंड में शनिवार को 23 नए मरीज पाए गए: 20 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

अवस्थी ने बताया कि धारा—188 के तहत 70, 817 प्राथमिकियां दर्ज करते हुये 1, 88, 244 लोगों को नामजद किया गया है । राज्य में अब तक 70, 17, 474 वाहनों की सघन चेकिंग में 56, 867 वाहन जब्त किये गये । चेकिंग अभियान के दौरान 31, 74, 33, 906 रूपए का जुर्माना वसूल किया गया ।

उन्होंने बताया कि कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 931 लोगों के खिलाफ 705 प्राथमिकियां दर्ज करते हुए 331 लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिला प्रशासन द्वारा अब तक कुल 10, 859 वाहनों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम एवं 2443 स्थायी लाउडस्पीकर लगाकर प्रचार-प्रसार का कार्य किया जा रहा है ।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में 5878 रोडवेज की बसें संचालित की गयी, जिनसे 5, 92, 520 लोगों ने यात्रा की ।

अमृत

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\