देश की खबरें | उप्र : तेंदुए के हमले में किशोरी समेत चार लोग जख्मी
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहलवा वन क्षेत्र के बिन्होनी कलां गांव में तेंदुए के हमले में एक किशोरी सहित चार लोग घायल हो गए। वन विभाग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
बलरामपुर, दो अप्रैल उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के सोहलवा वन क्षेत्र के बिन्होनी कलां गांव में तेंदुए के हमले में एक किशोरी सहित चार लोग घायल हो गए। वन विभाग के सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बनकटवा रेंज के बिन्होनी कला गांव में शनिवार की शाम गायत्री नामक किशोरी खेत में काम करने गई थी, तभी घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक, गायत्री की चीख-पुकार सुनकर खेत में काम कर रहे लोग उसे बचाने के लिए पहुंचे, तो तेंदुए ने उन पर भी हमला कर दिया, जिससे तीन अन्य लोग जख्मी हो गए।
उन्होंने बताया कि चीख-पुकार सुनकर जब तक अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे, तब तक तेंदुआ जंगल की तरफ चला गया।
सूत्रों के अनुसार, घायलों को शिवपुरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वन अधिकारी सेम मारन एम ने बताया कि तेंदुए की तलाश में वन विभाग की दो टीमें तैनात की गई हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)